Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

बौद्ध धर्म प्रश्न | Bauddha Dharma Question in Hindi

बौद्ध धर्म प्रश्न | Bauddha Dharma Question in Hindi: भारतीय इतिहास की इस पोस्ट में बौद्ध धर्म से संबंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह दिया गया है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है

बौद्ध धर्म प्रश्न | Bauddha Dharma Question in Hindi

1.महात्मा बुद्धकालीन महाजनपदों की संख्या थी?
(1) 4
(2) 16
(3) 20
(4) 24 ( 2 )

2.महात्मा बुद्ध किस राज्य के थे?
(1) कपिलवस्तु
(2) अवन्ति
(3) रामग्राम
(4) कुशीनगर ( 1 )

3.छठी शताब्दी ई.पू. में सर्वाधिक शक्तिशाली राजतंत्र था?
(1) अवन्ति
(2) वत्स
(3) मगध
(4) कोशल ( 3 )

4.मगध-साम्राज्य का विस्तार करने वाले प्रथम शाक का नाम था?
(1) उदयन
(2) बिम्बिसार
(3) बिन्दुसार
(3) अजातशत्रु ( 2 )

5.छठी शताब्दी ई.पू. में हुए दो प्रमुख धर्म सुधारक थे?
(1) ब्राहमण
(2) क्षत्रिय
(3) वैश्य
(4) शूद्र ( 2 )

6.बौद्ध धर्म के प्रवर्तक थे?
(1) महावीर
(2) ऋषभदेव
(3) पाश्र्वनाथ
(4) महात्मा बुद्ध ( 4 )

7.महात्मा बुद्ध का वास्तविक नाम था?
(1) हर्ष
(2) राहुल
(3) गौतम
(4) सिद्धार्थ ( 4 )

8.महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ था?
(1) 599 ई.पू.
(2) 483ई.पू.
(3) 563ई.पू.
(4) 583ई.पू. ( 3 )

9.महात्मा बुद्ध द्वारा कितने ‘आर्य सत्य‘ बताये गये?
(1) 1
(2) 2
(3) 3
(4) 4 ( 4 )

10.महात्मा बुद्ध ने दुःखों के निराकरण के लिए कितने मार्ग बताए?
(1) 6
(2) 8
(3) 10
(4) 12 ( 2 )

11.महात्मा बुद्ध ने जिन पाँच शिष्यों (पंचवर्गीय) को उपदेश दिये, वे थे?
(1) ब्राहमण
(2) क्षत्रिय
(3) वैश्य
(4) शूद्र ( 1 )

यह भी पढ़ें>> बौद्ध धर्म नोट्स पीडीएफ़

12.सारनाथ का एक अन्य नाम था?
(1) बनारस
(2) कपिला
(3) ऋषिपतन
(4) इनमें से नहीं ( 3 )

13.आत्मा के विषय में महात्मा बुद्ध का विचार था?
(1) होती है।
(2) नहीं होती
(3) अद्वैतवादी
(4) इनमें से नहीं ( 2 )

14.बौद्ध धर्म है जाति प्रथा?
(1) समर्थक
(2) विरोधी
(3) उदासीन
(4) कोई नहीं ( 2 )

15.महात्मा बुद्ध की मृत्यु कहां हुई?
(1) लुम्बिनी
(2) कपिलवस्तु
(3) रामग्राम
(4) कुशीनगर ( 4 )

16.महात्मा बुद्ध को गौतम कहा जाता है क्योंकि-
(1) उनकी मौसी का नाम गौतमी था।
(2) गौतम उनका गौत्र था
(3) वे गौतम राज्य के थे।
(4) इनमें से कोई नहीं ( 1 )

17.सिद्धार्थ को ‘‘ज्ञान‘‘ प्राप्त होने के पश्चात् क्या कहा जाने लगा?
(1) सिद्धार्थ
(2) गौतम
(3) बुद्ध
(4) महात्मा ( 3 )

18.‘तथागत‘ तथा ‘शास्ता‘ कहा गया है?
(1) महात्मा बुद्ध को
(2) महावीर को
(3) पाश्र्वनाथ को
(4) गोरखनाथ को ( 1 )

19.‘‘आज मेरे बन्धन की श्रृखंला में कड़ी और जुड़ गई‘‘ पुत्र जन्म के अवसर पर उक्त कथन कहा था?
(1) महाम्बा बुद्ध ने
(2) महावीर स्वामी ने
(3) पाश्र्वनाथ ने
(4) घोषाल ने ( 1 )

20.चार आर्य सत्य है-
(1) बौध धर्म के प्रमुख सिद्धान्त
(2) महात्मा बुद्ध की जीवनी
(3) महावीर के सिद्धान्त
(4) इनमें से केाई नहीं ( 1 )

21.ईश्वर के विषय में महात्मा बुद्ध का क्या विचार था?
(1) ईश्वरका अस्तित्व है।
(2) ईश्वर का अस्तित्व नहीं है।
(3) इस विषय में महात्मा बुद्ध मौन रहे।
(4) इनमें से कोई नहीं ( 3 )

22.कर्म के विषय में बौद्ध-धर्म में क्या कहा गया है?
(1) कर्मो का फल भोगना पड़ता है।
(2) कर्मो का फल नहीं मिलता।
(3) कर्म का कोई महत्व नहीं ।
(4) कर्म के विषय में बौद्ध धर्म मौन है। ( 1 )

23.बौद्ध धर्म की प्रमुख शाखा थी हीनयान कालान्तर में एक अन्य शाखा की उत्पति हुई, जिसे कहते है-
(1) हीनयान
(2) महायान
(3) जलयान
(4) वेदवादी ( 2 )

24.बौद्ध धर्म से सम्बन्धित जिस कला काभारत में विकास हुआ उसे कहा गया?
(1) मथुरा कला
(2) द्रविण कला
(3) गान्धार कला
(4) सिन्धु कला ( 3 )

History Topic Wise Notes & Question
बौद्ध धर्म प्रश्न

1 thought on “बौद्ध धर्म प्रश्न | Bauddha Dharma Question in Hindi”

Leave a Comment