Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन प्रश्न | Bhartiya Rashtriya Andolan Question

भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन प्रश्न (Bhartiya Rashtriya Andolan Question): भारतीय इतिहास की इस पोस्ट में भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह दिया गया है जो सभी परीक्षाओं जैसे – UPSC IAS/IPS, SSC, Bank, Railway, RPSC RAS, School Lecturer, 2nd Grade Teacher, RTET/REET, CTET, UPTET, HTET, Police, Patwar एवं अन्य सभी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन प्रश्न

1.होमरूल लीग की स्थापना, सितम्बर 1916 ई. को चेन्नई में जिसके द्वारा हुई, वह है –
(1) लोकमान्य तिलक
(2) विपिन चन्द्र पाल
(3) एनीबेसेण्ट
(4) लाल लाजपतराय ( 3 )

2.विश्व विख्यात कवि रवीन्द्रनाथ टैगोर ‘सर’ की उपाधि लौटा दी। विरोध का कारण था।
(1) खिलाफत का प्रश्न
(2) रौलट एक्ट
(3) हण्टर कमेटी की रिपोर्ट
(4) जलियावाला बाग हत्याकाण्ड ( 4 )

3.कार्यक्रम जिसके विषय में चितरंजन दास और राजगोपालाचारी के विचारों में मतभेद था, वही है –
(1) स्वराज का उद्देश्य
(2) विधानमण्डलों में प्रवेश
(3) स्वदेशी को अपनाना
(4) राष्ट्रीय शिक्षा संस्थाएं खोलना ( 2 )

4.चौरी-चौरा की घटना का संबंध जिससे है, वह है –
(1) असहयोग आन्दोलन
(2) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(3) भारत छोड़ो आन्दोलन
(4) क्रान्तिकारी आन्दोलन ( 1 )

5.भारत में साइमन आयेाग के बहिष्कार का कारण था –
(1) समय से पूर्व नियुक्ति
(2) सभापति ब्रिटिश लिबरल पार्टी का सदस्य था
(3) सारे सदस्य अंग्रेज थे
(4) महात्मा गाँधी का असहयोग आन्दोलन ( 3 )

6.कांग्रेस के युवा वर्ग ने जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में, नेहरू रिपोर्ट को स्वीकार करने के विषय में मोतीलाल नेहरू के नेतृत्व वाले समूह का विरोध जिस बिन्दु पर किया, वह है –
(1) प्रान्तीय स्वायतता
(2) भारत में संघात्मक व्यवस्था
(3) मौलिक अधिकार
(4) औपनिवेशिक स्वराज्य का लक्ष्य ( 4 )

7.‘दाण्डी कूच‘ का सम्बन्ध जिससे है वह है –
(1) निर्वाचन का बहिष्कार
(2) नमक कानून को तोड़ना
(3) हिन्दू-मुस्लिम एकता
(4) छुआछुत को रोकना ( 2 )

8.‘‘गांधी-इरविन समझौता भारतीय संवैधानिक इतिहास की अत्यन्त महत्वपूर्ण घटना है।’’ यह विचार जिनके द्वारा व्यक्त किया गया, वह है
(1) सुभाष चन्द्र बोस
(2) जवाहर लाल नेहरू
(3) के. एम. मुंशी
(4) भारतीय युवक ( 2 )

9.प्रथम गोलमेज सम्मेलन में भारत के प्रतिनिधियों में जिस पर कोई समझौता नहीं हो सका, वह था –
(1) साम्प्रदायिक समस्या
(2) प्रान्तों में स्वायत्तता
(3) गवर्नर-जनरल को विशेष शक्तियाँ
(4) केन्द्र में संघीय व्यवस्था ( 1 )

10.साम्प्रदायिक पंचाट के कारण महात्मा गाँधी ने आमरण-अनशन किया। इसका कारण था
(1) भारतीय ईसाइयों को पृथक् प्रतिनिधित्व
(2) हरिजनों को हिन्दुओं से अलग करने की कोशिश
(3) लिंग के आधार पर पृथक् निर्वाचन व्यवस्था
(4) मुसलमानों की माँग को पूरा करना ( 2 )

11.भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को ब्रिटिश सरकार द्वारा फाँसी कब दी गयी?
(1) मार्च, 1931
(2) अप्रैल, 1933
(3) मई, 1929
(4) मई, 1930 ( 1 )

12.‘‘ब्रिटेन की मुसीबत भारत के लिए सुअवसर है।’’ द्वितीय विश्वयुद्ध के समय यह कथन किसका था?
(1) महात्मा गाँधी
(2) जवाहर लाल नेहरू
(3) सुभाष चन्द्र बोस
(4) मौलाना आजाद ( 3 )

13.क्रिप्स के सुझावों को दिवालिया बैंक पर आगे की तारीख में भुनाया जाने वाला चेक कहा गया। यह मत किसका था?
(1) जवाहर लाल नेहररू
(2) महात्मा गाँधी
(3) राजगोपालाचारी
(4) सरदार पटेल ( 2 )

14.‘भारत छोड़ो प्रस्ताव अखिल कांग्रेस कमेटी द्वारा कब पारित किया गया?
(1) 8 जुलाई, 1942
(2) 1 अगस्त, 1942
(3) 15 अगस्त, 1942
(4) 8 अगस्त, 1942 ( 4 )

15.मुस्लिम लीग द्वारा पाकिस्तान प्रस्ताव किस अधिवेशन में पारित हुआ?
(1) लाहौर अधिवेशन
(2) बम्बई अधिवेशन
(3) कलकत्ता अधिवेशन
(4) कराची अधिवेशन ( 1 )

16.प्रस्ताव जो मन्त्रिमण्डल योजना में था किन्तु माउण्टबेटन योजना में नहीं था, वह है
(1) पाकिस्तान की स्वीकृति
(2) उत्तर-पश्चिमी सीमा प्रान्त में जनमत संग्रह
(3) सिलहट में जनमत संग्रह
(4) प्रान्तों का ग्रुप ( 4 )

17.भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 के जिस प्रावधान द्वारा भारत के अनेक सम्प्रभु राज्यों के टुकड़े हो जाते हैं, वह है –
(1) पाकिस्तान की स्वीकृति
(2) उत्तर-पश्चिमी सीमा प्रान्त में जनमत संग्रह
(3) सिलहट में जनमत संग्रह
(4) प्रान्तों के ग्रुप ( 4 )

18.साम्प्रदायिक निर्वाचन प्रणाली का भारत में प्रारम्भ जिसके द्वारा किया गया, वह है
(1) भारतीय परिषद अधिनियम 1861
(2) भारतीय परिषद अधिनियम 1892
(3) भारत सरकार अधिनियम 1909
(4) भारत सरकार अधिनियम 1919 ( 3 )

19.भारत में ‘‘द्वैध शासन’’ का प्रारम्भ जिसके द्वारा किया गया, वह है –
(1) भारत सरकार अधिनियम 1919
(2) भारत सरकार अधिनियम 1935
(3) महारानी की घोषणा 1858
(4) मार्ले मिण्टो सुधार ( 1 )

20.लक्षण जो 1935 के अधिनियम का तो है किन्तु 1919 के अधिनियम का नहीं, वह है
(1) पृथक् निर्वाचन मण्डल की समाप्ति
(2) भारतीय परिषद को बनाए रखना
(3) अखिल भारतीय संघ
(4) केन्द्रीय विधानमण्डल ( 3 )

21.ब्रिटिश भारत में संघीय न्यायालय के विषय में जो कथन सत्य है वह है
(1) इसकी स्थापना 1919 के अधिनियम द्वारा की गयी
(2) प्रिवी कौंसिल में अपील की जा सकती थी
(3) यह भारत के लिए उच्चतम न्यायालय था
(4) इसको प्रारम्भिक अधिकार नहीं था ( 2 )

22.माण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार का प्रकाशन कब हुआ था?
(1) 1909
(2) 1919
(3) 1935
(4) 1918 ( 4 )

23.‘‘राष्ट्र एक धर्म है जो ईश्वर प्रदत्त है।’’ यह कथन किसका है?
(1) भगत सिंह
(2) अरविन्द घोष
(3) राजा राममोहन राय
(4) महात्मा गाँधी ( 2 )

24.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन के पश्चात किसने कहा था कि यह देशी संसद के लिए एक बीज प्रमाणित होगा?
(1) ए. ओ. ह्यूम
(2) जॉन ब्राइट
(3) लॉर्ड डफरिन
(4) चार्ल्स ब्राडलॉ ( 4 )

25.बीसवीं शताब्दी के प्रारम्भ में वह कौन-सा कारक था जिसने ट्रेड यूनियन के उद्भव में योगदान दिया-
(1) आद्योगिक अशांति में वृद्धि
(2) पटेल जैसे राष्ट्रीय नेताओं का प्रभाव
(3) आधुनिक उद्योगों का विकास
(4) नगरों में कृषक मजदूरों का प्रभाव ( 3 )

26.भारत की प्रथम समाचार एजेंसी कौन-सी थी –
(1) दी हिन्दुस्तानी प्रेस
(2) दी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ इंडिया
(3) दी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इण्डिया
(4) दी फ्री प्रेस ऑफ इंडिया ( 2 )

27.1923-27 के मध्य कौन राजनीति में असक्रिय रहा ?गांधी द्वारा भारत में किया गया
(1) मोती लाल नेहरू
(2) लाला लाजपत राय
(3) महात्मा गाँधी
(4) बी. जी. तिलक ( 3 )

28.सविनय अवज्ञा आंदोलन आरंभ करने का निर्णय लिया गया था – (भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन प्रश्न)
(1) अहमदाबाद अधिवेशन में
(2) नागपुर अधिवेशन में
(3) कलकत्ता अधिवेशन में
(4) गया अधिवेशन में ( 2 )

29.मुद्दीमान समिति किसके कार्यान्वयन की कुशलता पर रिपोर्ट करने के लिए नियुक्त की गई थी –
(1) सिविल सेवाएं
(2) संघवाद
(3) साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व
(4) द्वैध शासन ( 4 )

30.‘‘शिक्षा प्रतीक्षा कर सकती है, स्वराज्य नहीं।’’ असहयोग आन्दोलन के समय यह किसने कहा था
(1) एम.एल.नेहरू
(2) सी.आर.दास
(3) बी.जी. तिलक
(4) महात्मा गांधी ( 2 )

31.महात्मा गांधी द्वारा भारत में किया गया प्रथम सत्याग्रह था-
(1) खेड़ा
(2) चम्पारन
(3) बिजौलिया
(4) नमक आन्दोलन ( 2 )

32.भारत में औद्योगिक विवाद को सत्याग्रह द्वारा सुलझाने के लिए सर्वप्रथम किस शहर में आंदोलन किया गया-
(1) पुणे
(2) अहमदाबाद
(3) बम्बई
(4) कलकत्ता ( 2 )

33जिस घटना से गांधी जी ने असहयोग आन्दोलन स्थगित किया-
(1) जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड
(2) साइमन कमीशन
(3) चौरा-चौरी हत्याकाण्ड
(4) प्रथम विश्वयुद्ध ( 3 )

34.तिलक द्वारा प्रकाशित मराठा समाचार पत्र कौनसी भाषा में था-
(1) अंग्रेजी
(2) मराठी
(3) हिन्दी
(4) बंगला ( 1 )

35असहयोग आन्दोलन का प्रस्ताव किस कांग्रेस अधिवेशन में रखा गया-
(1) कानपुर
(2) नागपुर
(3) कलकत्ता
(4) लाहौर ( 3 )

36जलियावालां बाग हत्याकाण्ड के लिए सरकार द्वारा गठित कमेठी थी-
(1) हण्टर
(2) मुड्डीमैन
(3) साइमन
(4) रोलेट ( 1 )

37तिलक द्वारा स्थापित इण्डियन होमरुल लीग के अध्यक्ष थे-
(1) एनीबेसेन्ट
(2) जॉर्ज अरुण्डेल
(3) रानाडे
(4) जोसेफ बेपिस्टा ( 4 )

38एनीबेसेन्ट द्वारा किस स्थान को होमरूल लीग आंदोलन का केन्द्र बनाया गया-
(1) पूना
(2) आड्यार
(3) सूरत
(4) बम्बई ( 4 )

39खिलाफत कमेटी के अध्यक्ष बनाये गये थे-
(1) शौकत अली
(2) मुहम्मद अली
(3) हामिद अंसारी
(4) महात्मा गांधी ( 4 )

40.असहयोग आन्दोलन किस कांग्रेस के विशेष अधिवेशन में वापिस लिया गया-
(1) नागपुर
(2) बारदौली
(3) कलकत्ता
(4) सूरत ( 2 )

41.सविनय आन्दोलन के दौरान उत्तरी पश्चिमी सीमा प्रांत में किसके द्वारा आंदोलन चलाया गया-
(1) मौलाना कलाम आजाद
(2) गफार खान
(3) जिन्ना
(4) लियाकत अली ( 2 )

42भारत के प्रथम सत्याग्रही कौन थे-
(1) विनोबा भावे
(2) नेहरु
(3) गांधी
(4) पटेल ( 1 )

43अलग मुस्लिम राष्ट्र का सिद्धांत सर्वप्रथम किसने दिया-
(1) जिन्ना
(2) रहमत अली
(3) इकबाल
(4) गफार खान ( 3 )

44भारत छोड़ो आन्दोलन के द्वौरान सर्वाधिक लम्बी सरकार थी–
(1) चिलू पांडे
(2) राम शंकर
(3) वाई वी चैहान
(4) ताराचन्द ( 3 )

45सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान नागा महिलाओं को नेतृत्व किसने किया-
(1) इमोंग
(2) गैडिनलियू
(3) इरमिंग
(4) शिरोम ( 2 )

46भारत छोड़ो आन्दोलन का प्रस्ताव किस स्थान पर पारित किया गया-
(1) वर्धा
(2) नागपुर
(3) कानपुर
(4) बम्बई ( 1 )

47संविधान सभा की मांग किस मिशन द्वारा मानी गई-
(1) वेवेल
(2) केबिनेट
(3) क्रिप्स
(4) माउंटबेटन ( 3 )

48ऑपरेशन जीरो ऑवर किस आंदोलन के तहत चलाया गया-
(1) असहयोग
(2) भारत छोड़ो
(3) सविनय अवज्ञा
(4) द्वितीय विश्वयुद्ध ( 2 )

49गांधीजी द्वारा पोस्ट डेटेड चैक किस मिशन को कहा गया-
(1) केबिनेट
(2) वेवेल
(3) लिनलिथगो
(4) क्रिप्स ( 4 )

50.डिकी बर्ड प्लान किस योजना को कहते हैं-
(1) माउंटबेटन
(2) वेवेल
(3) केबिनेट
(4) क्रिप्स ( 1 )

History Topic Wise Notes & Question
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन प्रश्न

Leave a Comment