Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

CHO Vacancy in Rajasthan 2021 | Rajashan CHO Bharti 2021

CHO Vacancy in Rajasthan 2021, Rajashan CHO Bharti 2021, rajasthan cho vacancy 2021 notification, rajasthan nhm cho vacancy 2021, rajasthan nhm cho recruitment 2021, raj cho vacancy 2021, rajasthan cho new vacancy 2021, rajasthan cho salary, nhm cho rajasthan vacancy 2021,

CHO Vacancy in Rajasthan 2021 | Rajashan CHO Bharti 2021

राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने राजस्थान स्वास्थ्य मिशन के तहत नई भर्ती 2021 Rajasthan CHO Recruitment 2021 को तत्काल प्रभाव से भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हें और अब विभाग द्वारा इस भर्ती का जल्द ही Rajasthan nhm cho vacancy 2021 ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। राजस्थान स्वास्थ्य मिशन के [Rajasthan Community Health Officer] इस भर्ती में कुल 3500 पदों पर भर्ती आयोजित करेगा।

विभाग का नामचिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राजस्थान सरकार
रिक्त पद3500
पद का नामसामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO)
स्थानराजस्थान
आवेदनऑनलाइन आवेदन

CHO Bharti 2021 Important Date

Apply Online Update Soon
Last DateUpdate Soon
Exam DateUpdate Soon
Admit CardUpdate Soon
Result Update Soon

CHO Vacancy 2021 Age Limit

यदि आप Rajasthan CHO Vacancy 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त OBC, SC, ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

Minimum Age21 Years
Maximum Age40 Years

CHO Vacancy 2021 Qualification

Rajasthan CHO Vacancy 2021 भर्ती के लिए आवेदक ने बीएससी (नर्सिंग) की हो या फिर इसके अलावा पोस्ट बेसिक बी. एससी, जीएनएम, बीएएमएस में से कोई भी डिग्री हो तो उम्मीदवार राजस्थान CHO भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। तथा भारत में किसी भी नर्सिंग काउंसिल के साथ पंजीकृत तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में दो वर्ष का प्रासंगिक कार्य अनुभव होना अनिवार्य है। एवं उम्मीदवार को कंप्यूटर के उपयोग के बारे में सामान्य जानकारी होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें>> Rajasthan Technical Helper Bharti 2021 Notification, Apply Online

CHO Vacancy 2021 Application Fee

Rajasthan CHO Vacancy 2021 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम या ईमित्र के माध्यम से जमा करना होगा यह शुल्क जनरल वर्ग के महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लीये 400 रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपये तथा विशेष रूप से विकलांग/विधवा/तलाक शुदा महिला व अन्य के लिए 200 रुपये निर्धारित किया गया है।

CategoryFee
General400/-
OBC/MBC300/-
SC/ST300/-
PH/Other200/-

CHO Vacancy 2021 Selection Process

Rajasthan CHO Vacancy 2021 मे चयन के लिए सभी उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, लिखित परीक्षा में योग्य पाए जाने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन के पश्चात उनकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। लिखित परीक्षा की दिनांक, समय व स्थान विभाग द्वारा नोटिस जारी करके सूचित किया जाएगा।

How to Apply

राजस्थान सीएचओ भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले विभाग द्वारा जारी ऑफिसियल विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं यदि इस भर्ती के लिए योग्य है तो विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट www.rajswasthya.nic.in पर विज़िट करें। एवं वहाँ उपलब्ध Apply Online पर क्लिक करके आवेदन के सभी विवरण ध्यान से भरें। इसके पश्चात उम्मीदवार ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करवाएं। आवेदन शुल्क जमा होने के पश्चात आवेदन पत्र और आवेदन शुल्क की रसीद का प्रिन्ट आउट अवश्य लें।

Rajasthan CHO Bharti 2021 Vacancy Details

Rajasthan CHO Bharti 2021 का आयोजन 3500 पदों पर किया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने स्वीकृत 3500 CHO के पदों पर भर्ती प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से प्रारंभ करने के निर्देश दिए है।

Rajasthan CHO Bharti 2021 Important Links

Apply OnlineUpdate Soon
Download Paper CuttingClick Here
Official WebsiteClick Here
SyllabusClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

CHO Vacancy in Rajasthan 2021, Rajashan CHO Bharti 2021, rajasthan cho vacancy 2021 notification, rajasthan nhm cho vacancy 2021, rajasthan nhm cho recruitment 2021, raj cho vacancy 2021, rajasthan cho new vacancy 2021, rajasthan cho salary, nhm cho rajasthan vacancy 2021,