Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

हिन्दी व्याकरण प्रश्न | Hindi Grammar Questions Answers

Hindi Grammar Questions Answers: हिन्दी व्याकरण की इस पोस्ट में हिन्दी ग्रामर के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – UPSC, RPSC, SSC, Bank, Railway, School Lecturer, Collage Lecturer, 2nd Grade Teacher, REET/RTET, CTET, UPTET, HTET, DSSSB, KVS, Patwari, Gram Sewak, Pollice एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है।

हिन्दी व्याकरण प्रश्न | Hindi Grammar Questions Answers

प्रश्न 1. किस वाक्य में ‘कर्मवाच्य’ का प्रयोग नहीं हुआ
(1) विद्यार्थियों द्वारा श्रमदान किया गया।
(2) चोर पकड़ा गया।
(3) वह बहुत देर से पढ़ रहा है।✅
(4) खेतों की जुताई की जा चुकी है।

प्रश्न 2. इनमें से किस वाक्य में निपात का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(1) मैं तो इस बारे में कुछ नहीं जानता।
(2) लक्ष्मण भी राम के साथ वन में गए।
(3) कमला दिसम्बर में घूमने जाएगी।✅
(4) तुम कब तक आओगे ?

प्रश्न 3. इनमें से ‘कर्मवाच्य’ किस वाक्य में है ?
(1) ‘रामायण’ सीरियल का निर्माण रामानन्द सागर द्वारा किया गया था।✅
(2) राम बचपन में नानी से कहानियाँ सुनता था।
(3) गर्मियों में लोग नदी किनारे नहाने जाते हैं।
(4) पहले लोग सिनेमा हॉल में फिल्में देखने जाते थे ।

प्रश्न 4. निम्नलिखित में ‘संकेतार्थ वृत्ति’ का उदाहरण है:
(1) क्या तुम मेरा काम कर दोगे ?
(2) उसने अपना कार्य कर लिया है।
(3) ईश्वर सबका भला करे ।
(4) यदि तुम पढ़ाई करते तो उत्तीर्ण हो जाते । ✅

प्रश्न 5. किस विकल्प में मनोविकार और उसे व्यंजित करने वाला विस्मयादिबोधक शब्द असंगत है ?
(1) आश्चर्य – क्या !
(2) हर्ष – वाह वा !
(3) शोक – हाय !
(4) तिरस्कार – ओहो ! ✅

प्रश्न 6. किस विकल्प में भाववाच्य है ?
(1) अशोक ने खाना खाया।
(2) यह पुस्तक पढ़ी गई थी।
(3) मोहन से बैठा नहीं गया ।✅
(4) तीन लुटेरे पकड़े गए।

प्रश्न 7. ‘बहता पानी, रमता जोगी’ लोकोक्ति का भावार्थ है
(1) बहता हुआ पानी और निरंतर विचरण करता हुआ योगी समाज को गतिशील रहने का संदेश देते हैं।
(2) बहते पानी की तरह जोगी की भी निरंतर गतिशीलता बनी रहती है।
(3) घुमक्कड़ व्यक्ति कभी एक जगह नहीं रुकता |✅
(4) ठहरा हुआ पानी और एक स्थान पर रुका हुआ योगी अपनी सार्थकता खो देते हैं।

प्रश्न 8. किस विकल्प में पुलिंग स्त्रीलिंग युग्म गलत है ?
(1) मेंढक – मेढ़ा✅
(2) कवि – कवयित्री
(3) बाघ – बाघिन
(4) नेता नेत्री

प्रश्न 9. किस विकल्प के सभी शब्द पुंलिंग हैं ?
(1) हार, पायल, पुखराज
(2) कौआ, खरगोश, मंडल✅
(3) हीरा, मोती, मणि
(4) नथ, मूँगा, पन्ना

प्रश्न 10. बर्तनी की दृष्टि से किस विकल्प के सभी शब्द अशुद्ध हैं ?
(1) ब्राम्हण, आशीर्वाद
(2) बाहुल्यता, इकट्ठा
(3) धोका, धंधा
(4) भूक, झूट ✅

यह भी पढ़ें>> Hindi Grammar Question PDF | हिन्दी व्याकरण प्रश्न पीडीएफ़

प्रश्न 11. किस विकल्प में वर्तनी की दृष्टि से सभी शब्द शुद्ध हैं?
(1) सतत्, सरोजनी
(2) प्रतिद्वन्द्वी, महती✅
(3) रचइता, एक्य
(4) धुरंदर, बजार

प्रश्न 12. ‘पानी में आग लगाना’ मुहावरे का भावार्थ है
(1) लीक से हटकर कोई काम करना
(2) असंभव कार्य करने का प्रयास करना✅
(3) पागलपन के काम करना
(4) जहाँ झगड़ा होना असंभव हो, वहाँ झगड़ा करवा देना

प्रश्न 13. किस विकल्प में सभी शब्द ‘पुंलिंग’ हैं ?
(b) पक्षी, चीता, पानी,✅
(2) मछली, दौड़, मार्ग
(3) गिलहरी, समूह, कुटुंब
(4) तितली, झुंड, समूह

प्रश्न 14. ‘ढाक के वही तीन पात’ लोकोक्ति का भावार्थ है
(1) ढाक के उपयोगी पत्तों से सुन्दर दोने बनते हैं।
(2) परिणाम कुछ नहीं, बात वहीं की वहीं।✅
(3) ढाक के पत्ते तीन-तीन के समूह में होते हैं।
(4) पतझड़ में भी ढाक के कुछ पत्ते बच्चे रहते

प्रश्न 15. ‘मुद्दई सुस्त गवाह चुस्त लोकोक्ति का भावार्थ है
(1) जिसका काम हो उसकी अपेक्षा दूसरों का अधिक चिंतित होना✅
(2) सुस्त व्यक्ति का काम चुस्त-दुरुस्त व्यक्ति से ही चलता है।
(3) सुस्त व्यक्ति को चुस्त व्यक्ति से सचेत रहना चाहिए ।
(4) सुस्त और चुस्त व्यक्ति का बेमेल संयोग होना।

प्रश्न 16. मुझे ये पुस्तकें मित्रों को देनी है। उक्त वाक्य में ‘उद्देश्य है
(1) देनी है
(2) मुझे✅
(3) ये पुस्तकें
(4) मित्रों को

प्रश्न 17. इनमें से किस विकल्प में मिश्र वाक्य नहीं है ?
(1) जिस शहर में वह गया था, वहाँ ‘कोरोना’ का कोई मरीज़ नहीं था।
(2) सामने वाले विशाल भवन के एक कक्ष में तीन छात्र व्याकरण की एक पुस्तक पढ़ रहे हैं।✅
(3) जब बरसात रुकी, तब हम लोग घर गये।
(4) सब चाहते हैं कि लोग स्वस्थ रहें।

प्रश्न 18. किस विकल्प में संयुक्त वाक्य नहीं है ?
(1) जहाँ अभी समुद्र है, वहाँ किसी समय जंगल था।✅
(2) मैं घर पहुँचा और नौकर बाजार गया।
(3) मैं जयपुर जाऊँगा अथवा मोहन मुझसे मिलने यहीं आ जायेगा ।
(4) मेरा भाई बीमार है, अतः मैं उससे मिलने जाऊँगा

प्रश्न 19. ‘वह अपने मित्र के लिए पत्र लिखता होगा।’ उक्त वाक्य किस काल से संबंधित है ?
(1) संभाव्य भविष्यत्
(2) संदिग्ध भूत
(3) संदिग्ध वर्तमान✅
(4) सामान्य भविष्यत्

प्रश्न 20. निम्नलिखित में पूर्णभूतकाल से संबंधित वाक्य है:
(1) मैं आवश्यक कार्य से जयपुर गया था।✅
(2) वह अपने दोस्तों के साथ खेलने गया।
(3) वह घर जा रहा था।
(4) सावधानी से चलते तो दुर्घटना नहीं होती ।

यह भी पढ़ें>> हिन्दी व्याकरण प्रश्न | Hindi vyakaran Question PDF

प्रश्न 21. सही विराम चिन्ह युक्त वाक्य कौनसा है ?
(1) वह ऐसा क्यों कहता है कि हम वहाँ नहीं जाएंगे।
(2) गुरुवार 20 मार्च से परीक्षाएँ प्रारंभ होगी।✅
(3) वह नहीं जानता कि मैं क्या चाहता हूँ?
(4) सूर्यास्त हुआ, आकाश लाल हुआ, पक्षी घोंसलों में लौट आए, और धीरे-धीर अँधेरा फैलने लगा।

प्रश्न 22. निम्नलिखित में क्रियाविशेषण उपवाक्य है:
(1) वह पुस्तक कहाँ है जो मैं लाया था।
(2) गुरुजी ने कहा कि कल अवकाश रहेगा।
(3) जैसी तलाश थी वैसी नौकरी मिल गई।✅
(4) मैं जानता हूँ कि वह कल नहीं आएगा।

प्रश्न 23. किस विकल्प में शुद्ध वाक्य है ?
(1) थोड़ी देर बाद वे वापस लौट आये।
(2) मुझसे यह काम संभव नहीं हो सकता।
(3) शब्द केवल संकेतमात्र है।
(4) चाहे जैसे हो, तुम वहाँ जाओ। ✅

प्रश्न 24. किस विकल्प में अशुद्ध वाक्य है ?
(1) प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि देश की एकता बनाए रखने में सहयोग करे।
(2) उसने मुझे नाश्ता खिलाया।✅
(3) अब घर में मेरा जी नहीं लगता।
(4) मुझसे अनजाने में दूध गिर गया।

प्रश्न 25. इनमें से शुद्ध वाक्य कौन सा है?
(1) जंगल से एक भेड़िया गाँव में आ गया।✅
(2) टिड्डियों की मंडली सारी फसल नष्ट कर गई।
(3) मैं आपके सुखी जीवन की अपेक्षा करता हूँ।
(4) वह पेट के लिए नाक घिसता फिरता है।

यह भी पढ़ें>> हिन्दी व्याकरण प्रश्नोत्तरी | Hindi Grammar Objective Question

हिन्दी व्याकरण प्रश्न | Hindi Grammar Questions Answers, General Knowledge Questions on Hindi Grammar, General Hindi Grammar Question, Hindi Grammar Gk Questions