Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

List of Indian President भारत के राष्ट्रपति परिचय एवं 1950 से 2022 की क्रमबद्ध सूची

राजनीति विज्ञान की इस पोस्ट में भारत के 1950 से लेकर 2022 तक के सभी राष्ट्रपतियों की सूची एवं उनका परिचय उपलब्ध करवाया गया है। जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद जी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है। List of Indian President, Bharat ke Rashtrapati List in Hindi, bharat ke rashtrapati list pdf, भारत के राष्ट्रपति परिचय, bharat ke rashtrapati ki suchi

List of Indian President, Bharat ke Rashtrapati List in Hindi, bharat ke rashtrapati list pdf, भारत के राष्ट्रपति परिचय, bharat ke rashtrapati ki suchi

List of Indian President

डॉ राजेंद्र प्रसाद

कार्यकाल 13 मई 1952 से 13 मई 1962 तक
इनका संबंध बिहार से था
एकमात्र राष्ट्रपति जो दुसरे कार्यकाल के लिए चुने गए।
यह संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष थे।
24 जनवरी 1950 से 13 मई 1952 तक संविधान सभा द्वारा राष्ट्रपति बनाए गए।
1962 में इनको भारत रत्न दिया गया।
इन्होंने 1955 में पेप्सु विधेयक पर पूर्ण वीटो का प्रयोग किया था।
1954 में इन्होंने अनुच्छेद 18 में दो अधिसूचना जारी करके भारत रत्न की शुरुआत की थी।

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन

कार्यकाल – 13 मई1962 से 13 मई 1967 तक।
इनका जन्म 5 सितंबर 1988 को हुआ था।
यह दर्शन शास्त्र विषय के प्रोफेसर थे इनके जन्मदिन 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं।
इनके समय में भारत चीन युद्ध हुआ।
इनके समय पहली बार 26 अक्टूबर 1962 को देश में राष्ट्रीय आपातकाल लागू हुआ
इनको 1954 में भारत रत्न पुरस्कार दिया गया।
नोट – सर्वपल्ली राधाकृष्णन, जाकिर हुसैन, एपीजे अब्दुल कलाम तीनों ही राष्ट्रपति अपनी दूरदर्शिता के लिए जाने जाते हैं तथा तीनों को ही राष्ट्रपति बनने से पूर्व भारत रत्न दिया गया।

डॉक्टर जाकिर हुसैन

कार्यकाल – 13 मई 1967 से 3 मई 1969 तक
प्रथम राष्ट्रपति जिनकी पद पर रहते हुए मृत्यु हुई।
यह राज्यपाल, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति तीनों पदों पर रहे।
यह पूर्व में बिहार के राज्यपाल थे।
वी वी गिरी – प्रथम कार्यवाहक राष्ट्रपति उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए त्याग पत्र दे दिया। (3 मई 1969 से 20 जुलाई 1969)
एम. हिदायतुल्ला – दूसरे कार्यवाहक राष्ट्रपति। (20 जुलाई से 24 अगस्त 1969) सर्वोच्च न्यायालय के प्रथम व एकमात्र मुख्य न्यायाधीश जिन्होंने राष्ट्रपति के पद पर कार्य किया।

वी. वी. गिरी (वराह वेंकट गिरी)

कार्यकाल – 24 अगस्त 1969 से 24 अगस्त 1974 तक
इनके चुनाव में अंतरात्मा की आवाज के आधार पर मतदान हुए।
प्रथम व एकमात्र राष्ट्रपति जो दूसरी वरीयता के आधार पर चुने गए राष्ट्रपति।
ये भारत में रेलमंत्री रहे। एवं श्रमिक संगठनों का प्रतिनिधित्व किया।
इन्होंने अनुच्छेद 356 का सर्वाधिक दुरुपयोग किया
एकमात्र राष्ट्रपति जो उपराष्ट्रपति, कार्यवाहक राष्ट्रपति एवं राष्ट्रपति बने।
1975 में इनको भारत रत्न दिया गया।

फखरूद्दीन अली अहमद

कार्यकाल – 24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी 1977
दूसरे अल्पसंख्यक राष्ट्रपति बने।
दूसरे राष्ट्रपति जिनकी पद पर रहते हुए मृत्यु हुई
उन्होंने सर्वाधिक अध्यादेश जारी किए
उन्होंने 25 जून 1975 को आंतरिक अशांति के आधार पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की।
बी डी जत्ती – तीसरे कार्यवाहक राष्ट्रपति (12 फरवरी से 25 जुलाई 1977) सबसे लंबा कार्यवाहक राष्ट्रपति।

यह भी पढ़ें>> Indian Constitution Important Questions भारतीय संविधान महत्वपूर्ण प्रश्न

नीलम संजीव रेड्डी

कार्यकाल – 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982 तक
सबसे युवा राष्ट्रपति बने।
प्रथम एकमात्र राष्ट्रपति जो निर्विरोध निर्वाचित हुए
ये पूर्व में दो बार लोकसभा अध्यक्ष रहे।
इन्होंने 1980 में तमिलनाडु के राज्यपाल प्रभूदास पटवारी व 1981 में राजस्थान के राज्यपाल रघुकुल तिलक को बर्खास्त किया।
एकमात्र राष्ट्रपति के प्रत्याशी जो 1969 में वी वी गिरी से चुनाव हार गए।

ज्ञानी जैल सिंह

कार्यकाल – 25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987 तक
प्रथम सिख राष्ट्रपति
डाक एवं तार विधेयक पर पॉकेट वीटो का प्रयोग किया।
इनके समय गुटनिरपेक्षता का 7 वां शिखर सम्मेलन 1983 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया
1985 में 52 वें संविधान संशोधन द्वारा दल बदल संबंधी कानून बनाए गए।

आर. वेंकट रमन

कार्यकाल – 25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1992 तक
यह पूर्व में उपराष्ट्रपति थे
इन्होंने डाक एवं तार पुर्नसंशोधन विधेयक को मंजूरी दी।
इनके समय 61 वें संविधान संशोधन 1989 के द्वारा सार्वभौमिक व्यस्त मताधिकार की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई
राजीव गांधी, वी पी सिंह, चंद्रशेखर, पी वी नरसिम्हा राव के साथ काम किया।

डॉ शंकर दयाल शर्मा

कार्यकाल – 25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997 तक
इन्होंने 20 अप्रैल 1993 को 73वें व 74 वें संविधान संशोधन को संवैधानिक मंजूरी दी

के. आर. नारायण

कार्यकाल – 25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002 तक
प्रथम दलित राष्ट्रपति
प्रथम राष्ट्रपति जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया
इन्होंने 6 नवंबर 2001 को ज्योति नगर स्थित राजस्थान विधानसभा भवन का उद्घाटन किया

एपीजे अब्दुल कलाम

कार्यकाल – 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक
इन का संबंध तमिलनाडु के रामेश्वरम जिले से हैं
इन्हे भारत में सपनों का राष्ट्रपति कहा जाता है
भारत के प्रथम वैज्ञानिक राष्ट्रपति तथा इन्हें मिसाइल मैन कहा जाता है
1997 में भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया
पुस्तक – विंग्स ऑफ फायर
सियाचिन ग्लैसियर जाने वाले भारत के प्रथम राष्ट्रपति
27 जुलाई 2015 को शिलांग में आईआईएम में व्याख्यान के दौरान इनकी मृत्यु हो गई

प्रतिभा पाटील

कार्यकाल – 25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012 तक
भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति
ये पूर्व में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रही।
इन्होंने लड़ाकू विमान डी सुखोई 30 उड़ाया

प्रणव मुखर्जी

कार्यकाल – 25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017 तक
इनका संबंध पश्चिमी बंगाल के वीरभूम जिले से हैं
राष्ट्रपति बनने के बाद प्रोटोकॉल के अंतर्गत आने वाले शब्द महामहिम शब्द के स्थान पर श्रीमान शब्द का प्रयोग करवाया।
राष्ट्रपति बनने के बाद इनकी पहली विदेश यात्रा बांग्लादेश की थी

रामनाथ कोविंद

कार्यकाल – 25 जुलाई 2017 से अब तक
इनका जन्म 1 अक्टूबर 1945 को कानपुर में हुआ
भारत के दूसरे दलित राष्ट्रपति
राष्ट्रपति बनने से पूर्व बिहार के राज्यपाल रहे
इन्होंने 26 जुलाई 2017 को शपथ ली
ये व्यक्ति के आधार पर 14 वें व क्रम के आधार पर 15 वे राष्ट्रपति है

List of Indian President, Bharat ke Rashtrapati List in Hindi, bharat ke rashtrapati list pdf, भारत के राष्ट्रपति परिचय, bharat ke rashtrapati ki suchi