Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

यातायात पुलिस ने रीट परीक्षार्थीयों के लिए लाँच किया My Exam Center Mobile App

पुलिस उपायुक्त यातायात (Deputy Commissioner of Police Traffic) श्रीमती श्वेता धनखड़ ने रीट (REET) परीक्षार्थीयों को सुगम यातायात उपलब्ध कराने के लिए My Exam Center Mobile App लॉंच किया। इस मोबाइल एप (Mobile App) से रीट (REET Exam) परीक्षार्थीयों को अपना परीक्षा सेन्टर खोजने में काफी सुविधा होगी। क्योंकि परीक्षा के दिन इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण परीक्षार्थी अपना सेंटर नहीं देख पाएंगे इसलिए यातायात पुलिस ने सेंटर खोजने के लिए My Exam Center Mobile App लांच किया है।

पुलिस उपायुक्त यातायात श्रीमती श्वेता धनखड़ ने बताया कि इस एप के माध्यम से रीट परीक्षा सेन्टर की लोकेशन एवं रूट जानने हेतु मोबाईल एप के माध्यम से रीट परीक्षार्थी प्रवेश पत्र पर अंकित परीक्षा सेंटर कोड से परीक्षा केन्द्र (Exam Center) का गूगल लोकेशन पर रूट देख सकता है एवं ऑफ लाईन मोड में सेव कर सकते है। सेव करने के बाद बिना किसी इंटरनेट के ऑफलाइन मोड में भी अपने सेंटर की लोकैशन देख सकते है।

यह सुविधा दिनांक 24.09.2021 को प्रातः 10 बजे से गूगल प्ले स्टोर (Play Store) पर उपलब्ध होगी।

इस मोबाईल एप को डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक करके इस एप को डाउनलोड कर सकते है।

Link 1st – http://bit.ly/3CD9Sq5

Web Page URL – https://reet2021.aadviktech.com/

REET परीक्षा के सफल आयोजन हेतु लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

1. रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा के साथ पर्याप्त संख्या में निजी बसों की व्यवस्था कर अभ्यर्थियों की निशुल्क यात्रा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
2. नकल, पेपर लीक अथवा परीक्षा से जुडी किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि में शामिल सरकारी कर्मचारी को सीधे बर्खास्त किया जाएगा। ऐसी गतिविधि में शामिल निजी संस्थानों के कार्मिकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई के साथ संस्थान की मान्यता हमेशा के लिए रद्द की जाएगी।
3. परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
4. प्रिंटिंग प्रेस से एग्जाम पेपर के परीक्षार्थी के पास पहुंचाने तक के प्रोसेस में शामिल कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी के समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।
5. एग्जाम पेपर के प्रिंटिंग प्रेस से परीक्षार्थी तक पहुंचने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी।
6. सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर मास्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में अपना मास्क नहीं ले जा सकेंगे।
7. पेपर को लेकर गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने वाले संदिग्धों पर इंटेलिजेंस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। जरूरत महसूस होने पर इन्हें हिरासत में भी लिया जा सकेगा।
8. अभ्यर्थियों को आवागमन में असुविधा ना हो इसलिए बड़े शहरों में अस्थाई बस स्टैंड बनाए जाएंगे
9. ट्रैफिक और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैयार किया जाएगा।
10. महिला, दिव्यांग एवं जरूरतमंद अभ्यर्थियों की संवेदनशीलता के साथ मदद करने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें>> Download REET 2021 Admit Card

अभ्यर्थी परीक्षा से एक दिन पूर्व ही परीक्षा केन्द्र वाले शहर में पहुंचने का प्रयास करें एवं परीक्षा केन्द्र तक मोबाइल फोन ना लेकर जाएं।
आमजन से अपील है कि सभी अभ्यर्थियों का सहृदयता से सहयोग करें एवं इस परीक्षा के आयोजन को सफल बनाने में सहायक बनें।