Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

शिक्षा मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर पार्ट – 9 | Psychology Important Question

Psychology Important Question, Educational Psychology Important Question, REET Psychology Question, RPSC Psychology Question, CTET Psychology Question, Psychology Question In Hindi PDF

 

स्कूल व्याख्याता, 2nd ग्रेड, REET, RTET, CTET, UP TET, HTET आदि परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर

1 . शिक्षण एक अधिक परिपक्व व्यक्तित्व और कम परिपक्व व्यक्तित्व के बीच वह घनिष्ठ सम्पर्क है , जिसके द्वारा कम परिपक्क व्यक्तित्व को शिक्षा की दिशा में और आगे बढ़ाया जा सकता है किसने कहा ?
( 1 ) एन . एल . गेज
( 2 ) बी . ओ . स्मिथ
( 3 ) क्लार्क
( 4 ) एच . सी . मौरीसन
उतर – ( 4 )

2 . शिक्षण प्रक्रिया में कौन स्वतंत्र चर होता है ?
( 1 ) विद्यार्थी
( 2 ) शिक्षक
( 3 ) शिक्षण विधियाँ
( 4 ) शैक्षणिक वातावरण
उतर –  ( 2 )

3 . निम्नलिखित में से कौन सा आसुबेल द्वारा दिया गया अधिगम का प्रकार नहीं है ?
( 1 ) विभेदीकरण सीखना
( 2 ) अभिग्रहण सीखना
( 3 ) रटकर सीखना
( 4 ) अन्वेषण सीखना
उतर –  ( 1 )

4 . निम्नलिखित में से कौन सी अधिगम की विशेषता है ?
( 1 ) अधिगम व्यवहार में परिवर्तन है
( 2 ) व्यवहार में परिवर्तन अभ्यास या अनुभूति के फलस्वरूप होता है
( 3 ) व्यवहार में अपेक्षाकृत स्थायी परिवर्तन होता है
( 4 ) व्यवहार में क्षणिक अस्थायी परिवर्तन जो प्रेरणात्मक अवस्था के फलस्वरूप होते है
उतर – ( 4 )

5 . शिक्षण अधिगम प्रबन्धन की संगठन अवस्था का कौन सा तत्व नहीं है ?
( 1 ) कार्य विश्लेषण करना
( 2 ) समुचित शिक्षण युक्तियों का चयन
( 3 ) समुचित संप्रेषण विधियों का चयन
( 4 ) समुचित श्रव्य – दृश्य सामग्रियों का चयन
उतर – ( 1 )

6 , ‘ ग्यारह या बारह वर्ष की आयु में बालक की नसों में ज्वार उठना शुरू हो जाता है ‘ ‘ यह कथन किशोरावस्था के लिये कौन सी कमेटी ने कहा था ?
( 1 ) राममूर्ति कमेटी
( 2 ) हैडो कमेटी
( 3 ) कोठारी कमेटी
( 4 ) यशपाल कमेटी
उतर – ( 2 )

7 . कौन सी अवस्था में अहम् बनाम भूमिका द्वन्द्व का प्रसार होता है ?
( 1 ) किशोरावस्था
( 2 ) बाल्यावस्था
( 3 ) आरम्भिक प्रौढ़ावस्था
( 4 ) मध्य द्रौढावस्था
उतर – ( 2 )

8 . किसने सांवेगिक बुद्धि का संप्रत्यय सबसे पहले दिया ?
( 1 ) गोलमेन
( 2 ) सेलावे एवं मेयर
( 3 ) ज़िलम्मान
( 4 ) हैच
उतर – ( 2 )

9 . कोहलबर्ग ने अपने नैतिक तार्किकता विकास सिद्धान्त को प्रतिपादित करने के लिये किये गये शोध में किस आयवर्ग के बालकों को सम्मिलित किया ?
( 1 ) 4 से 5 वर्ष
( 2 ) 6 से 10 वर्ष
( 3 ) 10 से 16 वर्ण
( 4 ) 16 वर्ष से 18 वर्ष
उतर –  ( 3 )

10 . जीन पियाजे ने बालक एवं उसके वातावरण के मध्य चलने वाली परस्पर क्रिया द्वारा निर्मित समतुल्यन को कहा है ?
( 1 ) अनुकूलन
( 2 ) स्कीमा
( 3 ) संरक्षण
( 4 ) अंत : प्रज्ञा
उतर – ( 1 )

11 . कुसमायोजन से विभिन्न प्रकार के विकारों को उनके लक्षणों के साथ सुमेलित कीजिए –
          विकार                       लक्षण
( i ) स्नायु विकार             a . फड़कन
( ii ) आदत विकार           b . एकाकीपन
( iii ) व्यवहार विकार        c . मिर्गी
( iv ) इन्द्रिय संबंधी विकार  d . डराना – धमकाना
कूटः
               ( i )         ( ii )        ( iii )       ( iv )
( 1 )          b            a              d            c
( 2 )         d             a              b            c
( 3 )          b            c              d            a
( 4 )          a             b             c            d
उतर – ( 1 )

12 . सम्पर्ण व्यक्तित्व की पूरी एवं सन्तुलित क्रियाशीलता को मानसिक स्वास्थ कहते है , परिभाषा किसके द्वारा दी गई ?
( 1 ) जोन्स
( 2 ) हैडफील्ड
( 3 ) ड्रेवर
( 4 ) बियर्स
उतर – ( 2 )

 13. ऐसी सुरक्षा प्रक्रिया जिसके अन्तर्गत कोई व्यक्ति अपने विचारों एवं क्रियाओं को दूसरे व्यक्ति के अनुरूप बनाने का प्रयत्न करता है , कहलाती है ?
( 1 ) दमन
( 2 ) अन्त : क्षेषण
( 3 ) प्रक्षेपण
( 4 ) तादात्मीकरण
उतर – ( 4 )

14. संप्रेषण विचार विनिमय के मूड में विचारों तथा भावनाओं को जानने तथा समझाने की प्रक्रिया है ‘ परिभाषा किसके द्वारा दी गई ?
( 1 ) एण्डरसन
( 2 ) लिंगस
( 3 ) एडगर डेल
( 4 ) स्मिथ
उतर – ( 3 )

15 . संप्रेषण के दौरान कौन सी मनोवैज्ञानिक बाधा नहीं है ?
( 1 ) गलत प्रत्यक्षीकरण
( 2 ) जरूरत से अधिक चिन्ता
( 3 ) अपूर्ण जिज्ञासा
( 4 ) पूर्व अधिगम
उतर – ( 4 )

16 . एडगर डेल द्वारा दिये गये अनुभव शंकु में कौन सा अनुभव बड़े पक्ष के प्रथम पद पर दिया गया है ?
( 1 ) वास्तविक प्रत्यक्ष अनुभव
( 2 ) दृश्यात्मक संकेत
( 3 ) प्रदर्शन
( 4 ) चलचित्र
उतर – ( 1 )

17 . कौन सा निर्देशन है ?
( 1 ) आदेश देना
( 2 ) एक व्यक्ति का दृष्टिकोण दूसरे पर थोपना
( 3 ) दूसरे के लिए निर्णय लेना
( 4 ) सहायता करना
उतर – ( 4 )

18 . अधिगम का कौन सा सिद्धान्त व्यवहारवाद और समग्रवाद का अनोखा मिश्रण है ?
( 1 ) उद्दीपन – परिवर्तन सिद्धान्त
( 2 ) व्यवस्थित व्यवहार सिद्धान्त
( ३ ) चिह्न पूर्णाकार सिद्धान्त
( 4 ) अन्तद्दष्ट सिद्धान्त
उतर –  ( 3 )

19 , जैविक विज्ञान पृच्छा प्रतिमान के प्रतिपादक कौन थे ?
( 1 ) डेविड आसुवेल
( 2 ) जोसेफ जे . सकवाब
( 3 ) रिचर्ड सचमैन
( 4 ) जे . ब्रुनर
उतर – ( 2 )

20 . कौनसी सूचना प्रक्रिया स्त्रोत की विशेषता नहीं है ?
( 1 ) शिक्षार्थियों को सूचना एवं तथ्यों का ज्ञान कराना
( 2 ) शिक्षार्थियों को सामान्य बौद्धिक क्षमताओं का विकास करना
( 3 ) शिक्षार्थियों के सामाजिक पक्ष का विकास करना
( 4 ) समस्या समाधान , प्रत्यय, उद्दीपन , परिवेश आदि का व्यवस्थित संगठन करके शैक्षिक वातावरण का निर्माण करना
उतर – ( 3 )

21 . निम्नलिखित में से कौन सा अधिगम प्रक्रिया का सही तार्किक क्रम है ?
( 1 ) आश्यकता – स्थिति – अंत : क्रिया – तत्परता
( 2 ) आवश्यकता – तत्परता – स्थिति – अंत : किया
( 3 ) आवश्यकता – अंत : क्रिया – स्थिति – तत्परता
( 4 ) तत्परता – आवश्यकता – अंत : क्रिया – स्थिति
उतर – ( 2 )

22.  कौन सी अन्तर्दृष्टि की विशेषता नहीं है ?
( 1 ) आकस्मिकता
( 2 ) नवीन परिस्थिति में अनुक्रिया
( 3 ) अनुक्रिया का सहजता से होना
( 4 ) भविष्योन्मुखी सोच
उतर – ( 4 )

23 . कौन सी अन्तर्दृष्टि की विशेषता नहीं है ?
( 1 ) विरोधी मानसिक दशाएँ
( 2 ) वीर पूजा की भावना
( 3 ) बर्हिमुखी व्यक्तित्व का विकास
( 4 ) दिवास्वप्न की बहुलता
उतर – ( 3 )

24 . किशोरावस्था के समाप्ति पर शरीर के कुल भार का कितने प्रतिशत माँसपेशियों का भार होता है ?
( 1 ) 40%
( 2 ) 35%
( 3 ) 45%
( 4 ) 33%
उतर – ( 3 )

25 . कौन सी मूर्त संक्रियात्मक अवस्था की विशेषता नहीं है ?
( 1 ) विचारों की विलोमीयता
( 2 ) संरक्षण
( 3 ) क्रमबद्धता व पूर्ण – अंश प्रत्ययों का उपयोग
( 4 ) आंतप्रज्ञ चिन्तन अवस्था
उतर – ( 4 )

26 . शिक्षा मनोविज्ञान , शिक्षक की सहायता करता है ।
( 1 ) स्वयं को जानने में
( 2 ) छात्रों को जानने में
( 3 ) कक्षा की समस्याओं को जानने में
( 4 ) उपरोक्त सभी
उतर – ( 4 )

27 . बालक का विकास प्रभावित होता है –
( 1 ) वंशानुक्रम से
( 2 ) वातावरण से
( 3 ) वंशानुक्रम व वातावरण दोनों से
( 4 ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उतर –  ( 3 )

28 . मनोविज्ञान , शिक्षक को अनेक धारणाएँ और सिद्धान्त प्रदान करके उसकी उन्नति में योग देता है । ‘ ‘ यह कथन किसका है ?
( 1 ) कॉलसेनिक
( 2 ) क्रो एण्ड क्रो
( 3 ) ब्लेयर
( 4 ) कुप्पुस्वामी
उतर – ( 4 )

29 . किशोरावस्था की विशेषताओं को सर्वोत्तम रूप से व्यक्त करने वाला एक शब्द है
( 1 ) विकास
( 2 ) परिवर्तन
( 3 ) समायोजन
( 4 ) स्थिरता
उतर – ( 2 )

30 . अधिगम का क्षेत्र सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया ?
( 1 ) कोहलर
( 2 ) हल
( 3 ) लेविन
( 4 ) पावलांव
उतर –  ( 3 )

Download All Subject Notes & Question PDF

Leave a Comment