Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

राजस्थान के मेले एवं त्योहार वस्तुनिष्ठ प्रश्न | Rajasthan Fairs and Festivals objective questions

Rajasthan Fairs and Festivals objective questions: राजस्थान की कला एवं संस्कृति (Rajasthan Culture) की इस पोस्ट में राजस्थान के मेले एवं त्योहार वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (Rajasthan Fairs and Festivals objective questions) की पीडीएफ़ उपलब्ध करवाई गई है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है

राजस्थान के मेले एवं त्योहार वस्तुनिष्ठ प्रश्न | Rajasthan Fairs and Festivals objective questions

प्रश्न 1. – कौनसे महीने में तीज का त्योहार मनाया जाता है-

(1) श्रावण ✓

(2) चैत्र

(3) वैशाख

(4) माघ

प्रश्न 2. – कौनसे पर्व के मौके पर ढूंढ बाँटा जाता है-

(1) नागपंचमी

(2) बसंत पंचमी

(3) दीपावली

(4) होली ✓

प्रश्न 3. – किस त्योहार को काली गाय और काले तिलो का दान दिया जाता है-

(1) तिल चौथ

(2) गोपाष्टमी

(3) बछबारस

(4) षट्तिला एकादशी ✓

प्रश्न 4. – हरततालिका तीज के दिन किसका पूजन किया जाता है-

(1) राम

(2) कृष्ण

(3) गौर-शंकर ✓

(4) ब्रह्मा

प्रश्न 5. – लीलटांस पक्षी का दर्शन किस त्योहार पर शुभ माना जाता है-

(1) रक्षाबंधन

(2) दशहरा ✓

(3) धनतेरस

(4) दुर्गाअष्टमी

प्रश्न 6. – रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है-

(1) बैसाख शुक्ल नवमी

(2) चैत्र शुक्ला नवमी ✓

(3) श्रावण कृष्णानवमी

(4) ज्येष्ठ पूर्णिमा

प्रश्न 7. – राष्ट्रीय पंचाग का पहला व अंतिम माह होता है-

(1) फाल्गुन-चैत्र

(2) चैत्र-वैसाख

(3) पौष-माघ

(4) चैत्र-फाल्गुन ✓

प्रश्न 8. – धौलागाढ़ देवी का मेला राजस्थान के किस जिले से जुड़ा है-

(1) जोधपुर

(2) अलवर ✓

(3) जयपुर

(4) अजमेर

प्रश्न 9. – ‘चन्द्रभागा मेला’ राजस्थान के किस जिले मे आयोजित किया जाता है-

(1) जयपुर

(2) जालौर

(3) झालावाड़ ✓

(4) जैसलमेर

प्रश्न 10. – वीर तेजाजी पशुमेला आयोजित होता है-

(1) परबतसर ✓

(2) पुष्कर

(3) तिलवाड़ा

(4) मेड़ता

प्रश्न 11. – विद्या की देवी सरस्वती की पूजा किस त्योहार पर की जाती है-

(1) वसंत पंचमी ✓

(2) शरद पूर्णिमा

(3) गुरू पूर्णिमा

(4) त्रिपुर पूर्णिमा

प्रश्न 12. – सोलह कारण त्योहार संबंधित है-

(1) मुस्लिम संप्रदाय से

(2) जैन संप्रदाय से ✓

(3) बौद्ध धर्म से

(4) सिंधी समाज से

प्रश्न 13. – तेजा दशमी को लोक देवता वीर तेजाजी का मेला लगता है तेजा दशमी आती है-

(1) श्रावण शुक्ल दशमी को

(2) अश्विन शुक्ल दशमी को

(3) भाद्रपद शुक्ल दशमी को ✓

(4) कार्तिक कृष्ण दशमी को

प्रश्न 14. – सहरिया जनजाति के मेले के लिए प्रसिद्ध है-

(1) रामदेवरा

(2) जीणमाता

(3) सचियामाता

(4) सीताबाड़ी ✓

प्रश्न 15. – कौन से शहर का दशहरा मेला प्रसिद्ध है-

(1) कोटा ✓

(2) बूंदी

(3) भीलवाड़ा

(4) चितौड़गढ़

प्रश्न 16. – स्त्रियों का सर्वाधिक लोकप्रिय त्यौहार है –

(1) श्रावणी तीज

(2) शरद पूर्णिमा

(3) करवा चौथ  ✓

(4) रूप चतुर्दशी

प्रश्न 17. – कुलदेवी बाणमाता की आराधना राजस्थान मे कहा पर होती हैं –

(1) जयपुर

(2) मेवाड़ ✓

(3) बीकानेर

(4) हाडौती

प्रश्न 18. – कौन-सा नृत्य राजस्थान मे “फतै-फतै” कहते हुये किया जाता हैं-

(1) अग्नि ✓

(2) घूमर

(3) तेरहताली

(4) गीदड़

प्रश्न 19. – राजस्थान मे नवविवाहिताओं और बालिकाओं के द्वारा मनाया जाने वाला त्यौहार कौन-सा हैं –

(1) गणगौंर

(2) तीज ✓

(3) दशहरा

(4) उपरोक्त सभी

प्रश्न 20. – तिल चौथ का व्रत किस माह में होता है-

(1) कार्तिक

(2) वैशाख

(3) माघ ✓

(4) आश्विन

प्रश्न 21. – पुष्कर का मेला किस तिथि को भरता है-

(1) कार्तिक अमावस्या

(2) आसोज पूर्णिमा

(3) कार्तिक पूर्णिमा ✓

(4) फाल्गुन पंचमी

प्रश्न 22. – राजस्थान का प्रसिद्ध बेणेश्वर मेला किस माह में भरता है-

(1) फाल्गुन

(2) माघ ✓

(3) पौष

(4) आषाढ़

प्रश्न 23. – फूलडाेल-उत्सव मनाया जाता है-

(1) वल्लभ पंथ द्वारा

(2) परनामी पंथ द्वारा

(3) रामस्नेही पंथ द्वारा ✓

(4) सतनामी पंथ द्वारा

प्रश्न 24. – केसरियानाथ का मेला कहाँ आयोजित होता है-

(1) धुलेव ✓

(2) शिवाड

(3) डिग्गी

(4) करौली

प्रश्न 25. – सिता-बाड़ी का प्रसिद्ध मेला किस जिले में लगता है-

(1) कोटा

(2) बाड़मेर

(3) बारां ✓

(4) चित्तौड़गढ़

प्रश्न 26. – गौतमश्वर किस जिले में है-

(1) बाड़मेर

(2) प्रतापगढ़ ✓

(3) चित्तौड़गढ़

(4) डूंगरपुर

प्रश्न 27. – घोटिया अम्बा का मेला किस जिले में आयोजित किया जाता है-

(1) डूंगरपुर

(2) प्रतापगढ़

(3) अजमेर

(4) बांसवाड़ा ✓

प्रश्न 28. – गोगाजी का मेला किस माह में भरता है-

(1) भाद्रपद ✓

(2) फाल्गुन

(3) श्रावण

(4) माघ

प्रश्न 29. – निम्न में से असंगत युग्म को छांटिए-

(1) ग्रीष्म महोत्सव-माउण्ट आबू

(2) हाथी महोत्सव-जयपुर

(3) चन्द्रभागा मेला-झालावाड़

(4) ऊंट महोत्सव-जैसलमेर ✓

प्रश्न 30. – बौद्ध पूर्णिमा किस माह में मनाया जाता है-

(1) वैशाख ✓

(2) चैत्र

(3) फाल्गुन

(4) कार्तिक

राजस्थान के मेले एवं त्योहार नोट्स पीडीएफ़ – Click Here

Leave a Comment