Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Rajasthan Police Recruitment 2021 आवेदन में 15 दिन तक कर सकेंगे संशोधन

Rajasthan Police Bharti 2021 Online Correction

Rajasthan Police Recruitment 2021, Rajasthan Police Bharti 2021 Online Correction, Rajasthan Police Notification, Rajasthan Police Bharti, पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी कॉन्स्टेबल की विज्ञप्ति के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु शुक्रवार रात 12 बजे तक आखरी मौका था। पुलिस मुख्यालय ने ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन का अवसर दिया है। अभ्यार्थी शनिवार से आगामी 18 दिसंबर तक ₹300 के शुल्क के साथ आवेदन में ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं ।

Rajasthan Police Recruitment 2021

भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस बिनीता ठाकुर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की विज्ञप्ति दिनांक 29 अक्टूबर 2021 एवं संशोधित विज्ञप्ति दिनांक 8 नवंबर 2021 द्वारा विभिन्न जिला, यूनिट व बटालियन में कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैंड व ऑपरेटर पद के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। भर्ती हेतु जारी विज्ञप्ति अनुसार आवेदन पत्र भरे जाने की अंतिम दिनांक से 15 दिन तक आवेदन पत्र में संशोधन का अवसर दिया जा रहा है। अभ्यर्थी आवेदन पत्र में स्वयं के नाम, पिता के नाम एवं आवेदन पत्र की संख्या (एप्लीकेशन आईडी) के अतिरिक्त कोई भी संशोधन कर सकता है।

एडीजी बिनीता ठाकुर ने बताया की ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन 4 दिसंबर से 18 दिसंबर 2021 की रात 23:59 तक किया जा सकेगा। आवेदन पत्र में संशोधन हेतु अभ्यर्थी को ₹300 का शुल्क देना होगा। आवेदक अपनी एसएसओ आईडी एवं पासवर्ड किसी को नही बतावे । आईडी व पासवर्ड अन्य को साझा करने पर उसके आधार पर हुए संशोधन के लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा। अंतिम दिनांक 18 दिसंबर के पश्चात आवेदन में कोई संशोधन स्वीकार नहीं होगा।

Rajasthan Police Recruitment 2021 Notification

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए पुलिस मुख्यालय राजस्थान ने 4588 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी करके ऑनलाइन आवेदन मांगे है। पुलिस मुख्यालय ने 4588 पदों की कांस्टेबल भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अगले महीने 10 नवंबर 2021 से शुरू करेगा और ये आवेदन 03 दिसम्बर 2021 तक किए जा सकेंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने से पहले विज्ञापन को ध्यान से पढ़ ले । राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 से संबंधित सभी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे। पुलिस विभाग द्वारा इन पदों पर लिखित परीक्षा ऑफलाइन मोड पर दिसम्बर 2021 या जनवरी 2022 में आयोजित की जाएगी। यदि आप इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए लिंक की सहायता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Rajasthan Police Recruitment 2021 Notification: For Rajasthan Police Constable Recruitment 2021, Police Headquarters Rajasthan has sought online applications by issuing advertisements for the recruitment of 4588 vacancies. Police Headquarters has released the notification of recruitment of 4588 posts of constable and will start the online application process next month from 10 November 2021 and these applications can be done till 03 December 2021. Candidates should read the advertisement carefully before filling the online application form. Keep visiting our website daily for all updates related to Rajasthan Police Constable Recruitment 2021. The written examination for these posts by the Police Department will be conducted in offline mode in December 2021 or January 2022. If you want to apply online for these posts, then read the advertisement carefully and apply online with the help of the link given below.

Department Nameराजस्थान पुलिस
Job Locationराजस्थान
Total Post4588
Application ModeOnline Application
Payment ModeNet Banking

Rajasthan Police Bharti 2021

Important Dates

Apply Online10/11/2021
Last Date03/12/2021
Exam Date दिसम्बर या जनवरी 2022
Admit CardUpdate Soon

Rajasthan Police Bharti Application Fee

CategoryApplication Fee
General/OBC/MBC500/-
EWS/SC/ST/Income Below 2.5 Lac/Year400/-
Other State500/-

Rajasthan Police Bharti Educational Qualification

  • जिला पुलिस – मान्यता प्राप्त स्कूल से सीनियर सैकण्डरी या बारहवीं कक्षा पास
  • RAC/MBC बटालियन बैंड सहित – मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण
  • पुलिस दूरसंचार – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिक विज्ञान और गणित / कंप्युटर के साथ विज्ञान में सीनियर सैकण्डरी या बारहवीं कक्षा पास
  • कांस्टेबल ड्राइवर के पद हेतु आवेदक के पास न्यूनतम एक वर्ष पूर्व का बना हुआ स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है।
Apply OnlineClick Here
Modified NotificationClick Here
Download NotificationClick Here
Syllabus & Exam PatternClick Here
Previous Year PaperClick Here
Official WebsiteClick Here
Mission Govt Exam HomeClick Here

Rajasthan Police Recruitment 2021, Rajasthan Police Recruitment 2021 Notification, Rajasthan Police Notification 2021, Rajasthan Police Bharti 2021, Rajasthan Police Online Application Form