Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

REET 3rd Grade Recruitment 2021: REET 32000 Online Application Form

REET 3rd Grade Recruitment 2021

REET 3rd Grade Recruitment 2021, reet 3rd grade vacancy, reet vacancy 2021 notification, reet 2021 district wise vacancy, reet level 2 vacancy 2021 प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अन्तर्गत अध्यापकों के 32000 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है जिसके अन्तर्गत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल प्रथम एवं लेवल द्वितीय), सामान्य शिक्षा एवं विशेष शिक्षा के पदों पर राजस्थान पंचायती राज नियम, 1996 के प्रावधानों के अनुसार पात्र अभ्यर्थियों से निम्नानुसार ऑन लाईन आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये है

REET 3rd Grade Recruitment 2021

माध्यमिक शिक्षा बॉर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 26 अक्टूबर 2021 को किया गया था। जिसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रीट भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद इस परीक्षा में बने कुल नंबरों का 90% और ग्रेजुएशन में बने कुल प्रतिशत का 10%  दोनों को मिलाकर तृतीय श्रेणी शिक्षक के चयन के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। फाइनल मेरिट में बने प्रतिशत के आधार पर जिलों का निर्धारण किया जायेगा पश्चिमी राजस्थान में बहुत संख्या में नई स्कूलों को चालू किया गया है और बहुत से शिक्षकों के ट्रांफर फार्म लिए गए है इन सब की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जिलेवार पदों का निर्धारण जारी कर दिया है।

क्षेत्र पद सामान्य शिक्षा विशेष शिक्षा कुल योग
गैर अनुसूचित क्षेत्रलेवल प्रथम1150044011940
अनुसूचित क्षेत्रलेवल प्रथम3500603560
गैर अनुसूचित क्षेत्रलेवल द्वितीय1342044513865
अनुसूचित क्षेत्रलेवल द्वितीय2580552635
कुल 31000100032000

यह भी पढ़ें>> REET 2021 Result

REET Level 1 Vacancy Details

रीट भर्ती 2021 का आयोजन 32000 पदों के लिए किया गया है। इस भर्ती की सहायता से 32000 शिक्षकों का चयन किया जाएगा। जिसके लिए विज्ञापन जारी करके आवेदन आमंत्रित किए गए है। उसके पश्चात मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इस पोस्ट में रीट लेवल प्रथम एवं रीट लेवल द्वितीय के पदों का विवरण उपलब्ध करवाया गया है। रीट लेवल प्रथम के लिए 15500 पद एवं रीट लेवल द्वितीय के लिए 16500 पद निर्धारित किए गए है।

गैर अनुसूचित क्षेत्र में सीधी भर्ती हेतु प्रस्तावित रिक्तियां अनुसूचित क्षेत्र में सीधी भर्ती हेतु प्रस्तावित रिक्तियां योग
11940356015500

REET Level 2 Vacancy Details

गैर अनुसूचित क्षेत्र में सीधी भर्ती हेतु प्रस्तावित रिक्तियां अनुसूचित क्षेत्र में सीधी भर्ती हेतु प्रस्तावित रिक्तियां योग
13865263516500
विषय सामान्य शिक्षा विशेष शिक्षा योग
अंग्रेजी4330954425
हिन्दी19301022032
संस्कृत976331009
पंजाबी1756181
उर्दू30912321
सिन्धी10111
सामाजिक अध्ययन25151012616
विज्ञान और गणित3175953270
योग 1342044513865

यह भी पढ़ें>> REET 2021 Cut Off, REET Cut Off Marks

REET 2021 Application Process

उक्त पदों हेतु इच्छुक आवेदक दिनांक 10.01.2022 से दिनांक 09.02.2022 के रात्रि 12:00 बजे तक ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक आवेदक उक्त निर्धारित अवधि में http://recruitment.rajasthan.gov.in पर SSO ID के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करेंगे। विस्तृत विज्ञप्ति तथा जिलेवार पदों का विवरण विभागीय वेबसाईट www.education.rajasthan.gov.in/elementary पर उपलब्ध रहेगी। इच्छुक आवेदक को उसकी योग्यता एवं पात्रता के अनुसार संबंधित पद हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। एक से अधिक पद की योग्यता एवं पात्रता होने पर प्रत्येक पद हेतु अलग-अलग आवेदन पत्र भरना होगा, ऑफलाईन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

आवेदन पत्र ऑनलाईन अन्तिम रूप से SUBMIT करने के पश्चात आवेदन में किसी भी प्रकार का परिवर्तन (Editing) अनुज्ञेय नहीं होगा तथा Editing, गलत सूचना या अपूर्ण आवेदन के सुधार हेतु के लिये कोई प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन अन्तिम रूप से SUBMIT करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लेवे कि ई-मित्र, जन सुविधा केन्द्र, स्वयं द्वारा आवेदन पत्र में भरी गई समस्त प्रविष्टियां सही भरी हुई है। गलत सूचनाएं अंकित करने एव कुटरचित दस्तावेजों के अपलोड करने पर अभ्यर्थी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Application Fee

विवरणआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग, क्रीमीलेयर वर्ग के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग व राज्य के बाहर के समस्त वर्ग के अभ्यर्थी100/-
राजस्थान राज्य के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अतिपिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग70/-
समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / सहरिया वर्ग60/-

आवेदक अपने आवेदन के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन / सूचना / स्पष्टीकरण के लिए दिनांक 10.01.2022 से दिनांक 09.02.2022 तक सभी कार्य दिवसों में प्रातः 09:30 से सायं 06:00 बजे तक निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर पर व्यक्तिगत रूप से अथवा हेल्प लाईन नम्बर 0151-2207047 पर कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते हैं।

REET 2021 Minimum Qualify Marks: रीट पात्रता के नियम

राजस्थान सरकार ने रीट 2021 की पात्रता नियमों मे संशोधन किया है। इस बार सामान्य / अनारक्षित – 60 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी), अनुसूचित जनजाति (ST) – 55 (नॉन टीएसपी), 36 (टीएसपी), अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी, एमबीसी और आर्थिक कमजोर वर्ग – 55 अंक (नॉन टीएसपी और टीएसपी), समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक – 50 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी), दिव्यांग – 40 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी), सहरिया जनजाति – 36 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी) न्यूनत्तम पास मार्किंग का प्रावधान किया गया।

यह भी पढ़ें>> REET Counselling Document List रीट काउंसलिंग के समय ये दस्तावेज रखें तैयार

रीट 2021 भर्ती मे चयन प्रक्रिया क्या रहेगी ?

रीट 2021 शिक्षक भर्ती के लिए शिक्षा निदेशालय बीकानेर विज्ञप्ति (reet vacancy 2021 notification) जारी कर डी गई है। आवेदन के साथ अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे । जिसके आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी । इसके बाद बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय अभ्यर्थियों की मेरिट जारी करेगा, जिसका फाइनल कट ऑफ भी जारी होगा। इसी मेरिट के आधार पर राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती होगी।

शिक्षा निदेशालय बीकानेर लेवल 1 शिक्षक भर्ती रीट प्रमाण पत्र के अंकों के आधार पर होगी । रीट लेवल 1 प्राप्त अंकों से फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी । रीट लेवल 2 के लिए रीट प्रमाण पत्र के अलावा पात्र परीक्षार्थियों के एकेडमिक इंडेक्स से 10 फीसदी मार्क्स जोड़ेगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। इसके आधार पर ही  सरकार नियुक्तियां देगी। फाइनल मेरिट में 90:10 का फॉर्मूला लगाया जाएगा। यानी 90 फीसदी मार्क्स रीट से लिए जाएंगे, जबकि 10 फीसदी एकेडमिक डिग्री से लिए जाएंगे।

रीट 2021 मे पात्र अभ्यर्थियों के आँकड़े

रीट 2021 लेवल 1 मे पात्र अभ्यर्थियों की संख्या 3,30,604 है जिसमे 60% से ऊपर अंक वाले 1,63,074 अभ्यर्थी है वही 55% से ऊपर अंक वाले 1,40,040 अभ्यर्थी है । रीट लेवल 2 मे 60% से ऊपर अंक वाले 3,29,640 अभ्यर्थी है वही 55% से ऊपर अंक वाले 3,82,112 अभ्यर्थी है ।

Important Links

Apply OnlineLink Available 10/01/2022
Level 2 Post DetailClick Here
Level 1 Post DetailClick Here
Official NotificationClick Here
Document ListClick Here
Official WebsiteClick Here
HomeClick Here
REET 3rd Grade Recruitment 2021, reet 3rd grade vacancy, reet vacancy 2021 notification, reet 2021 district wise vacancy, reet level 2 vacancy 2021

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”5″ post_type=”any” tax_term=”781″ order=”desc”]

Leave a Comment