Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

REET 3rd Grade Teacher Bharti 2021 32000 शिक्षक के पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी

REET 3rd Grade Teacher Bharti 2021

REET 3rd Grade Teacher Bharti 2021, REET 2021 Application Process, REET Counselling Notification 2021, REET 32000 Notification: प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अन्तर्गत अध्यापकों के 32000 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है जिसके अन्तर्गत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल प्रथम एवं लेवल द्वितीय), सामान्य शिक्षा एवं विशेष शिक्षा के पदों पर राजस्थान पंचायती राज नियम, 1996 के प्रावधानों के अनुसार पात्र अभ्यर्थियों से निम्नानुसार ऑन लाईन आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये है

REET 3rd Grade Teacher Bharti 2021
क्षेत्र पद सामान्य शिक्षा विशेष शिक्षा कुल योग
गैर अनुसूचित क्षेत्रलेवल प्रथम1150044011940
अनुसूचित क्षेत्रलेवल प्रथम3500603560
गैर अनुसूचित क्षेत्रलेवल द्वितीय1342044513865
अनुसूचित क्षेत्रलेवल द्वितीय2580552635
कुल 31000100032000

REET 2021 Application Process

उक्त पदों हेतु इच्छुक आवेदक दिनांक 10.01.2022 से दिनांक 09.02.2022 के रात्रि 12:00 बजे तक ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक आवेदक उक्त निर्धारित अवधि में http://recruitment.rajasthan.gov.in पर SSO ID के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करेंगे। विस्तृत विज्ञप्ति तथा जिलेवार पदों का विवरण विभागीय वेबसाईट www.education.rajasthan.gov.in/elementary पर उपलब्ध रहेगी। इच्छुक आवेदक को उसकी योग्यता एवं पात्रता के अनुसार संबंधित पद हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। एक से अधिक पद की योग्यता एवं पात्रता होने पर प्रत्येक पद हेतु अलग-अलग आवेदन पत्र भरना होगा, ऑफलाईन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non TSP AREA ) के विज्ञाप्ति पदों के विरूद्ध अनुसूचित क्षेत्र (TSP AREA) सहित सम्पूर्ण राजस्थान एवं राजस्थान के बाहर के निवासी आवेदन कर सकते हैं तथा अनुसूचित क्षेत्र (TSP AREA) के विज्ञापित पदों के विरूद्ध केवल राजस्थान राज्य के अनुसूचित क्षेत्र के मूल निवासी / सदभावी निवासी ही आवेदन करने हेतु पात्र है।

यह भी पढ़ें>> REET Counselling Document List

आवेदन पत्र ऑनलाईन अन्तिम रूप से SUBMIT करने के पश्चात आवेदन में किसी भी प्रकार का परिवर्तन (Editing) अनुज्ञेय नहीं होगा तथा Editing, गलत सूचना या अपूर्ण आवेदन के सुधार हेतु के लिये कोई प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन अन्तिम रूप से SUBMIT करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लेवे कि ई-मित्र, जन सुविधा केन्द्र, स्वयं द्वारा आवेदन पत्र में भरी गई समस्त प्रविष्टियां सही भरी हुई है। गलत सूचनाएं अंकित करने एव कुटरचित दस्तावेजों के अपलोड करने पर अभ्यर्थी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Application Fee

विवरणआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग, क्रीमीलेयर वर्ग के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग व राज्य के बाहर के समस्त वर्ग के अभ्यर्थी100/-
राजस्थान राज्य के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अतिपिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग70/-
समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / सहरिया वर्ग60/-

आवेदक अपने आवेदन के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन / सूचना / स्पष्टीकरण के लिए दिनांक 10.01.2022 से दिनांक 09.02.2022 तक सभी कार्य दिवसों में प्रातः 09:30 से सायं 06:00 बजे तक निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर पर व्यक्तिगत रूप से अथवा हेल्प लाईन नम्बर 0151-2207047 पर कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते हैं। REET Counselling Notification 2021

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”5″ post_type=”any” tax_term=”781″ order=”desc”]