Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

REET Certificate रीट 2021 के प्रमाण पत्रों का वितरण आज से शुरू

REET Certificate

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021, रीट परीक्षा-2021 के सफल अभ्यर्थियों को पात्रता प्रमाण पत्र भेजना शुरू, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जिलों में भेजना प्रारंभ किये… राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2021 का परीक्षा प्रमाण पत्र जारी कर दिए है। रीट की पात्रता प्राप्त करने वाले 11 लाख से अधिक उम्मीदवार प्रमाण पत्र की प्रतीक्षा कर रहे थे। इनमें से 3.30 लाख उम्मीदवारों को लेवल वन के लिए योग्य घोषित किया गया और 7.73 लाख उम्मीदवारों को लेवल टू के लिए योग्य घोषित किया गया। इन पात्र उम्मीदवारों के प्रमाण पत्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जिलों में भेजना प्रारम्भ कर दिए है। REET 2021 Certificate, REET 2021 प्रमाण-पत्र, reet 2021 certificate download, reet certificates 2021, reet parman patr 2021

Reet 2021 certificate center list, REET Certificate 2022 Center List

REET Parman Patr 2021

रीट – 2021 के प्रमाण पत्र प्राप्ति हेतु आवेदन पत्र रीट वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। यह आवेदन परीक्षार्थी प्रमाण पत्र प्राप्ति हेतु प्रस्तुत करेगा। आवेदन पत्र पर मुद्रित विवरण के अनुसार प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था विद्यार्थी केंद्र द्वारा की जाएगी। यदि कोई परीक्षार्थी वितरण केन्द्र पर आने में असमर्थ हो तो आवेदन पत्र में अधिकृत व्यक्ति का विवरण, वैध पहचान पत्र की प्रति भी जांच कर प्रमाण पत्र दिया जा सकता है। लेवल-2 के प्रमाण पत्र वितरण के साथ लेवल-1 के प्रमाण पत्र का वितरण भी किया जाएगा।

REET 2021 Certificates

बोर्ड द्वारा 26 सितंबर को प्रदेश में रीट-2021 का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में 16.50 लाख में से करीब 13 लाख छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा के 37वें दिन 2 नवंबर को बोर्ड अध्यक्ष ने आनन-फानन में सुबह 8 बजे रिजल्ट जारी कर सबको चौंका दिया. रिजल्ट जारी होने के बाद अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली ने जानकारी दी है की रीट परीक्षा 2021 के सफल अभ्यर्थियों को पात्रता प्रमाण पत्र भेजना शुरू कर दिया है। रीट 2021 परीक्षा के सफल अभ्यर्थी अपने जिले से ही प्राप्त कर सकेंगे।

reet 2021 certificate download, reet certificates 2021, reet parman patr 2021

यह भी पढ़ें>> RPSC 2nd Grade Teacher Exam Books List: सफलता प्राप्त करने के लिए इन पुस्तकों को पढ़ें

REET 2021 प्रमाण-पत्र

रीट के लिए आवेदन 10 जनवरी से प्रारम्भ हो गए है और ये आवेदन 9 फरवरी तक ऑनलाइन किए जा सकेंगे। परिणाम जल्द जारी होने से बीएड द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे करीब एक लाख अभ्यर्थियों के सामने शिक्षक भर्ती से बाहर होने का खतरा बना हुआ था। क्योंकि उनके पास रीट के परिणाम की तारीख तक बी.एड डिग्री होनी चाहिए। हालांकि, सरकार ने समय रहते इस मामले को अपने हाथ में ले लिया और उन्हें शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि तक बी.एड डिग्री प्राप्त करने की स्वतंत्रता दी थी REET 2021 Certificate, REET 2021 प्रमाण-पत्र, reet 2021 certificate download, reet certificates 2021, reet parman patr 2021

REET Certificate Center List 2021 रीट प्रमाण पत्र वितरण केंद्रों की सूची यहाँ देखें