30000 Girls Free Scooty
राज्य सरकार 30000 Girls Free Scooty छात्राओं के सशक्तिकरण एवं उनको उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु अहम निर्णय ले रही है। अब प्रदेश की 30 हजार मेधावी छात्राओं को स्कूटियां वितरित की जाएंगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने स्कूटियों की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं देवनारायण स्कूटी योजना में मेधावी छात्राओं को अब इलेक्ट्रिक स्कूटी लेने का भी विकल्प मिलेगा। छात्राएं ऑनलाईन आवेदन के समय विकल्प ले सकती हैं। योजनान्तर्गत यदि सभी छात्राएं ई-स्कूटी के लिए आवेदन करती हैं तो राज्य सरकार 390 करोड़ रुपए व्यय करेगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में मेधावी छात्राओं के लिए स्कूटियों की संख्या को 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार किए जाने की घोषणा की गई थी।
योजना और वर्गवार स्कूटियों की संख्या
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में:
सभी वर्ग की छात्राओं हेतु (उच्च शिक्षा विभाग): 4162
एससी वर्ग की 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं हेतु (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग): 2463
सामान्य वर्ग एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं हेतु (माध्यमिक शिक्षा विभाग): 1477
अल्पसंख्यक वर्ग की 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं हेतु (अल्पसंख्यक मामलात विभाग): 1848
एसटी वर्ग की 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं हेतु (जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग): 12315
अनुसूचित जनजाति वर्ग की 10वीं उत्तीर्ण छात्राओं हेतु (जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग): 2463
विमुक्त, घुमंतु, अर्द्धघुमंतु छात्राओं हेतु (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग): 1577
देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना में: 3695
30000 Girls Free Scooty Latest Update
मुख्यमंत्री ने बजट 2023 में स्कूटीयों की संख्या को 20000 से बढ़ाकर 30000 करने की घोषणा 30000 Girls Free Scooty की थी और अब इस योजना में छात्राओं को ई स्कूटी का भी विकल्प मिलेगा। छात्राएं ई स्कूटी के लिए भी आवेदन कर सकती है। यदि सभी छात्राएं ई स्कूटी के लिए आवेदन करती है तो राजस्थान सरकार को 390 करोड़ रुपये का व्यय आएगा। वर्गवार और योजनाओं के अनुसार मिलने वाली स्कूटीयों की संख्या इस पोस्ट में ऊपर उपलब्ध कारवाई गई है।
Website | Click Here |
Get Latest Update | Click Here |