CAPF Medical Officer Recruitment 2023
सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF Medical Officer Recruitment 2023) ने मेडिकल ऑफिसर के 297 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु नवीनतम अधिसूचना प्रकाशित की हैं | योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2023 से 16 मार्च 2023 तक capf recruitment 2023 notification के लिए आवेदन कर सकते हैं | यहां CAPF Medical Officer Recruitment 2023 से संबंधित शैक्षणिक योग्यता , आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि , आवेदन की अंतिम तिथि , आयु सीमा , चयन प्रक्रिया , आवेदन करने का तरीका आदि संपूर्ण जानकारी दी गई है | आवेदक आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरूर देख लेवें |

CAPF Medical Officer Recruitment 2023 Vacancy Details
यह भर्ती मेडिकल ऑफिसर के 297 रिक्त पदों पर हो रही हैं | पदवार विस्तृत विवरण इस प्रकार हैं –
• Super Speciallist Medical Officers (Second In Command) – 05 पद
• Speciallist Medical Officers (Deputy Commandant) – 185 पद
• Medical Officers (Assistant Commandant) – 107 पद
CAPF Medical Officer Recruitment 2023 Important Dates
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2023 से 16 मार्च 2023 तक CAPF Medical Officer Recruitment 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं | आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा |
CAPF Medical Officer Recruitment 2023 Application Fees
सामान्य , ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए हैं | एससी , एसटी , ईएसएम और महिलाओं के लिए आवेदन निःशुल्क हैं | आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा |
medical officer recruitment 2023 notification Age Limit
Super Speciallist Medical Officers (Second In Command) के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई हैं | Speciallist Medical Officers (Deputy Commandant) के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई हैं | Medical Officers (Assistant Commandant) के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई हैं | 16 मार्च 2023 को आधार मानकर आयु की गणना की जाएगी | आरक्षित वर्गों के लिए सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान हैं |
Capf Medical Officers Recruitment 2023 Educational Qualification
• Super Speciallist Medical Officers (Second In Command) – MBBS + PG + DM Or 3 Years Experience
• Speciallist Medical Officers (Deputy Commandant) – MBBS + PG + 1.5 Years Experience
• Medical Officers (Assistant Commandant) – MBBS
CAPF Medical Officer Recruitment 2023 Selection Process
उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों के माध्यम से किया जाएगा –
• Document Verification
• Interview
• PST
• Medical Examination
How To apply for capf Medical Officer Recruitment 2023
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार CAPF Medical Officer Recruitment 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं | आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मार्च 2023 हैं | आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा | आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in/ पर जाएं |
- वेबसाईट पर जाकर आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरूर ध्यानपूर्वक पढ़ लेवें |
- अब इस भर्ती से संबन्धित Apply Online लिंक को सर्च करें और उस पर क्लिक करें |
- अब आवेदन पत्र को सही से और ध्यानपूर्वक भरें |
- आवश्यक दस्तावेज़ भी अपलोड कर देवें |
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर देवें (यदि आवश्यक हैं तो) |
- आपने सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया हैं , भविष्य के उपयोग के लिए भरे हुए आवेदन पत्र की प्रिंट आउट जरुर ले लेवें |