Child Welfare Council Recruitment 2023
हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर चाइल्ड वेलफेयर (Child Welfare Council Recruitment 2023) ने हाउसकीपर, कुक, हाउसमदर, हेल्पर कम नाईट वॉचमैन, पीटी इंस्ट्रक्टर योगा कम टीचर, एजुकेटर और काउंसलर के कुल 08 रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया हैं। इस भर्ती के लिए केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 11 अप्रैल 2023 या उससे पूर्व तक अपने भरे हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र को ऑफलाइन रूप से इस पोस्ट में दिए गए पते पर जमा करवा सकते हैं।

नौकरी करने का स्थान गुरुग्राम (हरियाणा) है | यहां Child Welfare Council Recruitment 2023 से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि, आवेदन की अंतिम तिथि, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने का तरीका आदि संपूर्ण जानकारी दी गई है। आवेदक आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरूर देख लेवें।
Vacancy Details
यह भर्ती कुल 08 रिक्त पदों पर हो रही हैं। पदवार विस्तृत विवरण इस प्रकार हैं –
- हाउसकीपर – 01 पद
- हेल्पर कम नाईट वॉचमैन – 02 पद
- कुक – 01 पद
- पीटी इंस्ट्रक्टर योगा कम टीचर – 01 पद
- एजुकेटर – 01 पद
- हाउसमदर – 01 पद
- काउंसलर – 01 पद
Important Dates
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 11 अप्रैल 2023 या उससे पूर्व तक अपने भरे हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र को ऑफलाइन रूप से इस पोस्ट में दिए गए पते पर जमा करवा सकते हैं।
Age Limit
हाउसकीपर, हेल्पर कम नाईट वॉचमैन, कुक पीटी इंस्ट्रक्टर योगा कम टीचर और एजुकेटर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
हाउसमदर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
काउंसलर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 25 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
11 अप्रैल 2023 को आधार मानकर आयु सीमा की गणना की जाएगी।
Salary
- हाउसकीपर – 7944 रूपये प्रतिमाह
- हेल्पर कम नाईट वॉचमैन – 7944 रूपये प्रतिमाह
- कुक – 9930 रूपये प्रतिमाह
- पीटी इंस्ट्रक्टर योगा कम टीचर – 10000 रूपये प्रतिमाह
- एजुकेटर – 10000 रूपये प्रतिमाह
- हाउसमदर – 14564 रूपये प्रतिमाह
- काउंसलर – 23170 रूपये प्रतिमाह
Qualifications
- हाउसकीपर – 10वीं पास
- हेल्पर कम नाईट वॉचमैन – 10वीं पास + 1 वर्ष का कार्य अनुभव
- कुक – 10वीं पास + 1 वर्ष का कार्य अनुभव
- पीटी इंस्ट्रक्टर योगा कम टीचर – योगा और मेडिटेशन में स्नातक
- एजुकेटर – मास्टर डिग्री + बी.एड
- हाउसमदर – स्नातक पास + बाल कल्याण/समाज कल्याण/शिक्षा के क्षेत्र में 3 वर्ष का कार्य अनुभव
- काउंसलर – सोशल वर्क / समाजशास्त्र/मनोविज्ञान/जन स्वास्थ्य या काउंसलिंग विषय सहित स्नातक पास या काउंसलिंग में पीजी/डिप्लोमा + कंप्यूटर का ज्ञान + 1 वर्ष का कार्यानुभव
Application Fees
सभी वर्गों के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं।
Selection Process
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
How To Apply For Haryana Child Welfare Council Recruitment 2023
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार Child Welfare Council Recruitment 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2023 हैं। आवेदन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा। आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://wcdhry.gov.in/ पर जाएं।
वेबसाईट पर जाकर आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरूर ध्यानपूर्वक पढ़ लेवें |
अब इस भर्ती से संबन्धित Apply Online लिंक को सर्च करें और उस पर क्लिक करें।
अब आवेदन पत्र को सही से और ध्यानपूर्वक भरें।
आवश्यक दस्तावेज़ भी अपलोड कर देवें।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर देवें।
आपने सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया हैं, भविष्य के उपयोग के लिए भरे हुए आवेदन पत्र की प्रिंट आउट जरुर ले लेवें।
आवेदन पत्र को इस प्रकार भेजना है कि वह अंतिम तिथि या उससे पूर्व तक निर्धारित पते पर पहुंच जाएं |
फिर इस भरे हुए आवेदन पत्र को निम्न पते पर एक अच्छे लिफाफे में डाल कर भेज देवें –
पद के लिए आवेदन ” Office Of District Child Welfare Office, Bal Udhyan, near Nehru stadium, main gate, Civil Lines gurugram (Haryana) – 122001 “