CM Work From Home Yojana
राजस्थान मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना (CM Work From Home Yojana) के तहत नोटिफिकेशन जारी किया गया है इस नोटिफिकेशन के तहत राजस्थान के मूल निवासियों को work-from-home रोजगार देने का मौका मिलेगा। जिससे राजस्थान के मूल निवासियों को घर बैठे रोजगार के अवसर मिलेंगे। यह विज्ञापन WCD की ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी किया गया है। जिसके तहत महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस योजना से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध करवाई गई है।

रोजगार व आजीविका के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को बढ़ाने, महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी बनाने के लिए महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के अवसर उपलब्ध करवाये जाने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा संख्या 43 ऐसी महिलायें – जो Work from Home कर अपने परिवार की आजीविका में योगदान दे सकती हैं, उनके लिए मैं “मुख्यमंत्री Work from Home Job Work योजना प्रारंभ करना प्रस्तावित करता हूँ। आगामी वर्ष 20 हजार महिलाओं को इस योजनान्तर्गत लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है। इस पर लगभग 100 करोड़ रूपये का व्यय होगा” में “मुख्यमंत्री Work from Home Job Work योजना” प्रारंभ – करने की घोषणा की गई है।
CM Work From Home Yojana के उद्देश्य
महिलाओं को उनकी अभिरूची एवं क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए वर्क फ्रॉमहोम – जॉब वर्क से जोड़ना ।
तकनीकी / कौशल एवं अन्य किसी क्षेत्र में दक्ष महिलाओं को जो वर्क फ्रॉम होम- जॉब वर्क करने की इच्छुक है उनको राजकीय विभागों, स्वायत्तशासी संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों एवं निजी क्षेत्र में वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के अवसर प्रदान करना।
CM Work From Home Yojana हेतु पात्रता
- राजस्थान में निवास करती हो।
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष हों। ( आवेदन की तिथि को )
प्राथमिकता
निम्नलिखित श्रेणी की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाऐगी
- विधवा ।
- परित्यकता/तलाकशुदा
- दिव्यांग ।
- हिंसा से पीड़ित महिला
योजना के क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश
निदेशालय महिला अधिकारिता द्वारा DOiT&C के माध्यम से पोर्टल तैयार करवाया जाएगा तथा पोर्टल पर वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के अवसर उपलब्ध करवाने वाले नियोजनकर्ताओं को इससे जोड़ा जाएगा। तदनुसार इच्छुक महिलाओं का पंजीकरण करवाया जाएगा।
योजना के क्रियान्वयन हेतु निदेशालय महिला अधिकारिता में योजना क्रियान्वयन इकाई का गठन किया जाएगा। जिसके द्वारा निम्नानुसार कार्य किये जाएगें।
- विभाग द्वारा प्रदत्त लक्ष्यों के अनुरूप महिलाओं को वर्क फ्रॉम हॉम-जॉब वर्क से जोड़ना.
- तकनीकी / कौशल एवं अन्य किसी क्षेत्र में दक्ष महिलाओं को जो वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क करने की इच्छुक है उनके अधिकाधिक आवेदन आमंत्रण हेतु प्रयास करना ।
- पोर्टल पर प्राप्त डाटा का विश्लेषण तथा रिपोर्ट जनरेशन
- सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के नियोजकों से सम्पर्क एवं समन्वय कर उनके यहाँ उपलब्ध वर्क फ्रॉम हॉम- जॉब वर्क के अवसरों की पहचान करना तथा महिलाओं को इनसे जोड़ना ।
- योजना के प्रचार–प्रसार हेतु आईईसी सामग्री तैयार करना
- योजना से औद्योगिक संस्थाओं को जोड़ने तथा उनके संवेदीकरण हेतु कार्यशाला, सेमिनार इत्यादि का आयोजन ।
- योजना के माध्यम से वर्क फ्रॉम हॉम–जॉब वर्क से लाभान्वित महिला की समय-समय पर ट्रेकिंग, मोनिटरिंग कर विभाग को रिपोर्ट करना ।
- पोर्टल पर प्राप्त डाटा का विश्लेषण करते हुए विभाग को नवाचार संबन्धी सुझाव देना ।
राजकीय विभागों एवं सार्वजनिक उपक्रम के द्वारा वर्क रूप में महिलाओं से करवाये जाने वाले कार्य CM Work From Home Yojana
वित्त विभाग- समस्त राजकीय विभागों, स्वायत्तशासी निकायो, राजकीय एजेन्सियों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में सीए ऑडिट अकाउटिंग से सम्बंधित कार्य महिलाओं से वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क के रूप में करवाये जा सके इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये जायेगे ।
सूचना प्रौधोगिकी एवं संचार विभाग- सूचना प्रौधोगिकी से सम्बन्धित कार्य यथा प्रोग्रामिंग, software designing, data analysis, Web Designing, ई मित्र आवंटन में महिलाओ को प्राथमिकता देना तथा शुल्क मे छूट प्रदान कर इन्हे प्रोत्साहित करना ।
विद्यालय एवं उच्च व तकनीकि शिक्षा – नियमित अध्ययनरत तथा दूरस्थ शिक्षा से जुड़े हुए विद्यार्थियो को महिला विषय विशेषज्ञों से ऑन लाईन प्रशिक्षण, विद्यार्थियों को दी जाने वाली स्कूल ड्रेस की सिलाई, राजकीय छात्रावासों में उपयोग में लिये जाने वालें वस्त्रों बेडसीटो, पद, इत्यादि की धुलाई.
कार्मिक विभाग – विभिन्न विभागो के स्तर से वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से करवाएं जा सकने वाले कार्यों यथा टाईपिंग, डिक्टेशन, डॉक्यूमेंटेशन इत्यादि का चिन्हिकरण कर निर्देश जारी करना ।
महिला अधिकारिता विभाग – विभाग के अन्तर्गत काउंसलिंग सेवाएं वर्क फ्रॉम होम- जॉब वर्क के तहत करवाना।
CM Work From Home Yojana Important Links
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Nice project
Sirf Rajasthan niwasi k liye hai Haryana ka nhi fill kar sakta kya is form ko
Sir mujhe bhi job chahia please sir
Sir mujhe bhi jobchahia please sir