Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

DBEO Pliibhit Recruitment 2023 : रसोइया, लेखाकार और शिक्षिका के पदों पर भर्ती, यहाँ देखे सम्पूर्ण जानकारी

DBEO Pliibhit Recruitment 2023

DBEO Pliibhit Recruitment 2023 जिला शिक्षा अधिकारी पीलीभीत ने रसोईया, लेखाकार और शिक्षिका के कुल 44 रिक्त पदों पर भर्ती की नवीनतम अधिसूचना प्रकाशित की हैं | पदवार विस्तृत विवरण नीचे दिया गया हैं | नौकरी करने का स्थान पीलीभीत (उत्तरप्रदेश) है | इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी हैं | योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 17 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं | यहां DBEO Pliibhit Recruitment 2023 से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि, आवेदन की अंतिम तिथि, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने का तरीका आदि संपूर्ण जानकारी दी गई है | आवेदक आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरूर देख लेवें |

DBEO Pliibhit Recruitment 2023

Vacancy Details

यह भर्ती कुल 44 रिक्त पदों पर हो रही है | पदवार विस्तृत विवरण इस प्रकार हैं –

  • चौकीदार – 01 पद
  • सहायक रसोइया – 02 पद
  • मुख्य रसोइया – 02 पद
  • लेखाकार – 01 पद
  • विज्ञान शिक्षिका – 04 पद
  • गणित शिक्षिका – 05 पद
  • अंग्रेजी शिक्षिका – 05 पद
  • हिंदी शिक्षिका – 02 पद
  • सामाजिक शिक्षिका – 05 पद
  • कंप्यूटर शिक्षिका – 07 पद
  • शारीरिक शिक्षा – 05 पद
  • कला / क्राफ्ट / संगीत / ग्रह शिल्प – 05 पद

Important Dates

इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी हैं | योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 17 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं |

DBEO Pliibhit Recruitment 2023 Education Qualification

  • चौकीदार, सहायक रसोइया और मुख्य रसोइया के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार आठवीं पास होना चाहिए |
  • लेखाकार के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार बी. काम पास होना चाहिए तथा एम.एस ऑफिस का ज्ञान होना चाहिए . साथ ही ओ लेवल डिप्लोमाधारी को प्राथमिकता |
  • विज्ञान शिक्षिका पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार जैड , बीसी वर्ग से प्रशिक्षित स्नातक तथा उच्च प्राथमिक की टी.ई.टी. पास होना चाहिए |
  • गणित शिक्षिका पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार पी.सी.एम वर्ग से प्रशिक्षित स्नातक तथा उच्च प्राथमिक की टी.ई.टी. पास होना चाहिए |
  • अंग्रेज़ी शिक्षिका पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अंग्रेज़ी विषय से स्नातक तथा उच्च प्राथमिक स्तर का टी.ई.टी. पास होना चाहिए |
  • हिन्दी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार हिन्दी संस्कृत में से एक वर्ग से स्नातक और बीएड तथा उच्च प्राथमिक स्तर का टी.ई.टी. पास होना चाहिए |
  • सामाजिक शिक्षिका पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सामाजिक विषय ( भूगोल , इतिहासा एवम् नागरिक शास्त्र ) में से किसी भी एक विषय में स्नातक तथा बीएड / एल.टी प्रशिक्षण तथा उत्तरप्रदेश टी.ई.टी |
  • कंप्यूटर शिक्षिका पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार प्रशिक्षित स्नातक तथा बी.एड / एल.टी प्रशिक्षण तथा उत्तरप्रदेश टी.ई.टी पास होना चाहिए | उक्त के अतिरिक्त पीजीडीसीए / बीसीए / बीएससी कंप्यूटर विज्ञान अथवा स्नातक सहित डीओएसीसी या समकक्ष संस्था से ओ लेवल/ए लेवल डिप्लोमा होना चाहिए |
  • शारीरिक शिक्षा पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार बी.पी.एड / डी.पी.एड उपाधि होनी चाहिए |
  • कला, संगीत, क्राफ्ट, ग्रह शिल्प विषय से स्नातक तथा बी.एड / समकक्ष एल.टी प्रशिक्षण होना चाहिए |

Age Limit

उम्मीदवार की आयु 25 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए | आयु की गणना 01 अप्रैल 2023 के अनुसार की जाएगी |

DBEO Pliibhit Recruitment 2023 Application Fees

सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क हैं |

DBEO Pliibhit Recruitment 2023 Salary

  • चौकीदार को 5,650 रूपये प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा |
  • सहायक रसोइया को 5,175 रूपये प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा |
  • मुख्य रसोइया को 6,900 रूपये प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा |
  • लेखाकार को 11,000 रूपये प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा |
  • विज्ञान, गणित, अग्रेंजी, हिंदी, सामाजिक विज्ञान विषय की शिक्षिका को 22,000 रूपये प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा |
  • कंप्यूटर शिक्षिका , शारीरिक शिक्षा ,कला / क्राफ्ट / संगीत / ग्रह शिल्प को 9,800 रूपये प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा |

Selection Process

चयन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत विवरण के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देखें |

How To Apply For DBEO Pliibhit Recruitment 2023

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार DBEO Pliibhit Recruitment 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं | आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2023 हैं | आवेदन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा | आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pilibhit.nic.in/notice_category/recruitment/ पर जाएं |
  • वेबसाईट पर जाकर आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरूर ध्यानपूर्वक पढ़ लेवें |
  • अब इस भर्ती से संबन्धित Apply Online लिंक को सर्च करें और उस पर क्लिक करें |
  • अब आवेदन पत्र को सही से और ध्यानपूर्वक भरें |
  • आवश्यक दस्तावेज़ भी अपलोड कर देवें |
  • यदि आवश्यक हैं तो आवेदन शुल्क का भुगतान कर देवें |
  • आपने सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया हैं , भविष्य के उपयोग के लिए भरे हुए आवेदन पत्र की प्रिंट आउट जरुर ले लेवें |
  • फिर इस भरे हुए आवेदन पत्र को निम्न पते पर एक अच्छे लिफाफे में डाल कर भेज देवें –
  • ________ पद के लिए आवेदन “विस्तृत पते के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देखें “

Home Page

Official Notification

Join Telegram