ECHS Bathinda Recruitment 2023
ईसीएचएस बठिंडा (ECHS Bathinda Recruitment 2023 ) ने चपरासी, ड्राइवर और फार्मासिस्ट के रिक्त पदों पर भर्ती का नवीनतम विज्ञापन प्रकाशित किया हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 09 अप्रैल 2023 या उससे पूर्व तक अपने भरे हुए आवेदन पत्र को ऑफलाइन रूप से इस पोस्ट में दिए गए पते पर जमा करवा सकते हैं।

नौकरी करने का स्थान बठिंडा (पंजाब) है। यहां ECHS Bathinda Recruitment 2023 से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि, आवेदन की अंतिम तिथि, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने का तरीका आदि संपूर्ण जानकारी दी गई है। आवेदक आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरूर देख लेवें।
Vacancy Details
यह भर्ती निम्न पदों पर हो रही हैं –
- चपरासी
- ड्राइवर
- फार्मासिस्ट
Important Dates
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 09 अप्रैल 2023 या उससे पूर्व तक अपने भरे हुए आवेदन पत्र को ऑफलाइन रूप से इस पोस्ट में दिए गए पते पर जमा करवा सकते हैं।
Age Limit
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम पर 53 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आयु की गणना अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी।
Salary
- चपरासी – 16,800 रूपये प्रतिमाह
- ड्राइवर – 19,700 रूपये प्रतिमाह
- फार्मासिस्ट – 28,100 रूपये प्रतिमाह
Qualifications
- चपरासी – 8 वीं पास
- ड्राइवर – 8 वीं पास & क्लास 1 ड्राइवर एमटी (आर्म्ड फोर्सेस)
- फार्मासिस्ट – बी फार्मेसी अथवा 12वीं पीसीबी और फार्मेसी डिप्लोमा तथा 3 वर्ष का अनुभव।
Application Fees
सभी वर्ग के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं।
Selection Process
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
How To Apply For ECHS Bathinda Recruitment 2023
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ECHS Bathinda Recruitment 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 अप्रैल 2023 हैं। आवेदन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा। आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://echs.gov.in/regional.html पर जाएं।
- वेबसाईट पर जाकर आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरूर ध्यानपूर्वक पढ़ लेवें |
- अब इस भर्ती से संबन्धित Apply Online लिंक को सर्च करें और उस पर क्लिक करें।
- अब आवेदन पत्र को सही से और ध्यानपूर्वक भरें।
- आवश्यक दस्तावेज़ भी अपलोड कर देवें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर देवें।
- आपने सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया हैं, भविष्य के उपयोग के लिए भरे हुए आवेदन पत्र की प्रिंट आउट जरुर ले लेवें।
- आवेदन पत्र को इस प्रकार भेजना है कि वह अंतिम तिथि या उससे पूर्व तक निर्धारित पते पर पहुंच जाएं।
- फिर इस भरे हुए आवेदन पत्र को निम्न पते पर एक अच्छे लिफाफे में डाल कर भेज देवें –
- ___ पद के लिए आवेदन ” Office In Charge, station headquarters, ECHS Cell, Bathinda Cantt, Punjab – 151004 “