Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Fireman Document Verification Schedule फायरमैन दस्तावेज़ सत्यापन का प्रेस नोट जारी

Fireman Document Verification Schedule

स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान (Fireman Document Verification Schedule) के लिये राजस्थान नगरपालिका (अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक) सेवा नियम-1963 यथा संशोधित तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा-2021 के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 581 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिये 19 कुल 600 पदों हेतु शारीरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा के लिए परिणाम दिनांक 18.04.2022 को जारी किया गया था।

Fireman Document Verification Schedule
Fireman Document Verification Schedule

इन अभ्यर्थियों की शारीरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 15.12.2022 से 28.12.2022 व 30.12.2022 को समस्त सभागीय मुख्यालयों एवं जिला स्तर पर किया गया। फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा-2021 में उक्त रिक्त पदों के दो गुणा अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए बोर्ड द्वारा दिनांक 02.03.2023 को सूचीबद्ध किया गया था।

इन सूचीबद्ध अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों का सत्यापन करवाये जाने हेतु सूचित किया जाता कि वे अपने रोल नं० के सामने अंकित दिनांक एवं टीम के समक्ष प्रातः 10.00 बजे से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, राज्य कृषि प्रबंध संस्थान परिसर, दुर्गापुरा, जयपुर पर पात्रता की जांच हेतु ऑनलाईन भरा हुआ विस्तृत आवेदन पत्र (दो प्रतियों में) एवं मूल दस्तावेजों के साथ आवश्यक रूप से उपस्थित होवें।

पात्रता की जांच हेतु उपस्थित होते समय निम्न बातों का विशेष रूप से ध्यान रखा जायें :-

  1. दस्तावेज सत्यापन की जांच हेतु उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों द्वारा विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाईन ही भरा जाना है तथा दस्तावेज सत्यापन की फीस भी ऑनलाईन जमा की जानी है। उक्त विस्तृत आवेदन को भरने के लिए अभ्यर्थी दिनांक 28.03.2023 से दिनांक 13.04.2023 तक अपनी SSO ID को LOG IN कर RECRUITMENT PORTAL पर जाकर MY RECRTUITMENT में DETAILED FORM CUM SCRUTINY पर जाकर फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा- 2021 के लिंक के सामने APPLY NOW पर जाकर विस्तृत आवेदन भर फीस जमा करावें।
  2. विस्तृत आवेदन भरने से पूर्व बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर “अंतिम चयन हेतु विस्तृत आवेदन सह परिनिरीक्षा प्रपत्र भरने हेतु आवेदकों के लिये आवश्यक निर्देश एवं फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा- 2021 के लिये दिनांक 10.08.2021 को जारी विज्ञापन संख्या 02/2021 का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर ले।
  3. अभ्यर्थी उक्त ऑनलाईन विस्तृत आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर इसकी 02 प्रति एवं जमा फीस की प्रति प्रिन्ट कर दस्तावेज सत्यापन के लिए अपने साथ लायेगा।
  4. शैक्षणिक योग्यता, आयु जाति, मूल निवास, चरित्र, विशेष योग्यजन, विवाह, खेल, राष्ट्रीयता, सेवारत होने संबंधी मूल प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज तथा स्वंय का पहचान पत्र आवश्यक रूप से साथ लायें।
  5. विस्तृत आवेदन पत्र के साथ प्रमाण-पत्री एवं दस्तावेजों की स्वयं द्वारा प्रमाणित प्रति संलग्न करें।
  6. सभी व र्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है तथा उन्होंने परीक्षा शुल्क रूपये 250/- ही जमा करवाय है, ऐसे अभ्यर्थी अपने परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम होने का सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र पात्रता की जांच एवं दस्तावेज़ के सत्यापन के समय आवश्यक रूप से लेकर आयें ।

Important Link

Fireman Document Verification Schedule

Home Page

Click here for latest news