Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Hindi Grammar Important Question – 1 | हिन्दी व्याकरण महत्वपूर्ण प्रश्न

Hindi Grammar Important Question: हिन्दी व्याकरण की इस पोस्ट में हिन्दी व्याकरण महत्वपूर्ण प्रश्न (Hindi Important Objective Question) उपलब्ध करवाए गए है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है। ये प्रश्न UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC RAS, RPSC School Lecturer, RPSC Collage Lecturer, RPSC 2nd Grade Teacher, REET/RTET, CTET, UPTET, HTET, DSSSB, KVS, Patwari, Gramsewak पुलिस एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है। Hindi Grammar Question PDF, Hindi Important Question PDF

Hindi Grammar Important Question – 1 | हिन्दी व्याकरण महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न 1. ‘दीर्घसूत्री’ शब्द किस वाक्यांश के लिए सार्थक है?
(1) जल्दी निर्णय लेने वाला✅
(2) हर एक काम में जरूरत से ज्यादा देर लगाने वाला
(3) बहुत सोच-विचार करने वाला
(4) बहुत परिश्रम करने वाला

प्रश्न 2. ‘मुक्ति पाने का इच्छुक’ बाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है
(1) मुमूर्षु
(2) तितिक्षा
(3) मुमुक्षु✅
(4) जिजीविषा

प्रश्न 3. “जिसको वश में करना कठिन हो वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द कौन सा है ?
(1) दुरुह
(2) दुर्दांत✅
(3) दुर्वह
(4) दुस्तर

प्रश्न 4. किस विकल्प में वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द सार्थक नहीं है?
(1) जो रोका हुआ न हो – अनिरुद्ध
(2) समय पर जिसकी बुद्धि ठीक कार्य करे – प्रत्युत्पन्नमति
(3) जिसकी विवेक बुद्धि स्थिर हो – स्थितप्रज्ञ
(4) जो आप से आप उत्पन्न हुआ हो – सहजात ✅

प्रश्न 5. निम्नलिखित शब्दों की शुद्धता पर विचार कीजिए:
अ. आद्योपांत
ब. पश्चाताप
स. सहधर्मणी
द. उच्छवास
किस विकल्प में उक्त में से सभी शब्द शुद्ध हैं?
(1) अ और द
(2) स और द
(3) ब और स
(4) अ और ब

प्रश्न 6. किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं ?
(1) दुरावस्था, पुनरावलोकन
(2) तदुपरांत, प्रत्यावर्तन✅
(3) पर्यवसान, विपन्नवस्था
(4) अभ्यारण्य, निरवलंब

प्रश्न 7. निम्नलिखित में शुद्ध शब्द है :
(1) मुटभेड़
(2) इकठ्ठा
(3) धनाड्य
(4) अट्टहास ✅

प्रश्न 8. कौन सा शब्द अशुद्ध है ?
(1) आद्रता✅
(2) पुनर्निर्माण
(3) भर्त्सना
(4) श्रृंखला

प्रश्न 9. किस विकल्प में कोई भी शब्द शुद्ध नहीं है ?
(1) अतिथि, उर्जावान
(2) हितेषी, सर्वोपरि
(3) अध्यात्मिक, रात्री✅
(4) आनुषंगिक, पदौन्नति (3)

प्रश्न 10. निम्नलिखित में से किस वाक्य में ‘से’ परसर्ग अपादान कारक के लिए प्रयुक्त नहीं हुआ है?
(1) लड़के ने हाथ से फल तोड़ा ।✅
(2) वह विद्यालय से आ रहा है।
(3) आकाश से पानी बरसा।
(4) नदियाँ पहाड़ों से निकलती है।

प्रश्न 11. किस विकल्प में सभी शब्द स्वीलिंग है?
(1) भूख, नाच
(2) चालचलन, मिठास
(3) बात, खेत
(4) चमक, आहट ✅

प्रश्न 12. निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द है:
(1) ज्योत्स्ना
(2) किंवदंती
(3) आल्हाद✅
(4) अंत्याक्षरी

प्रश्न 13. कौन सा शब्द अशुद्ध है ?
(1) इतरेतर
(2) विवाहेतर
(3) बेहतर
(4) उत्तरोतर ✅

प्रश्न 14. किस वाक्य में संप्रदान कारक का परसर्ग (विभक्ति चिह्न) प्रयुक्त हुआ है ?
(1) न्यायालय ने अपराधी को दंडित किया ।
(2) मोहन ने सोहन को पीटा।
(3) मालिक ने सेवक को धन दिया।✅
(4) माँ ने बच्चे को बुलाया है ।

प्रश्न 15. किस बाक्य में मध्यम पुरुष का प्रयोग हुआ है?
(1) आप भला तो जग मला
(2) यह कार्य मैं आप ही कर लूंगा।
(3) ऐसे समय में आप साथ न दोगे तो और कौन देगा✅
(4) अपने से बड़ों का आदर करना चाहिए।

प्रश्न 16. अपूर्ण वर्तमान काल का उदाहरण है
(1) वह आता तो हम खेलने जाते है ।
(2) रेलगाड़ी तेजी से आ रही है।✅
(3) मैंने यह पुस्तक पढ़ी है।
(4) प्रातःकाल ठंडी हवा चलती है।

प्रश्न 17. कौन सा शब्द पुंलिंग है ?
(1) नदी
(2) मोती✅
(3) टोपी
(4) रोटी

प्रश्न 18. निम्नलिखित में बहुवचन के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द कौन सा है?
(1) पानी
(2) घी
(3) लोग✅
(4) प्रेम

प्रश्न 19. एकवचन में प्रयुक्त होने वाला शब्द है
(1) भीड़✅
(2) प्राण
(3) दर्शन
(4) हस्ताक्षर

प्रश्न 20. कर्मवाच्य से संबंधित है
(1) आपका कार्य कर दिया है।✅
(2) बच्चा हो चुका है।
(3) सैनिक दिनरात सीमाओं की रक्षा करते हैं।
(4) वह पुस्तक पढ़ रहा है

प्रश्न 21. किस में भाववाच्य का प्रयोग हुआ है?
(1) उससे पुस्तक नहीं पढ़ी गई।
(2) बुढ़ापे में ठीक से चला नहीं जाता✅
(3) लड़के से कविता नहीं लिखी गई ।
(4) पुलिस से अपराधी नहीं पकड़े गए।

प्रश्न 22. वह चला होगा। यह वाक्य किस काल से संबंधित है?
(1) संदिग्ध भूत✅
(2) संदिग्ध वर्तमान
(3) संभाव्य भविष्यत्
(4) सामान्य भूत

प्रश्न 23. “अगर वर्षा हुई तो वह नहीं आएगा। इस वाक्य में कौन सी ‘वृत्ति’ है ?
(1) इच्छार्थ
(2) संभावनार्थ
(3) निश्चयार्थ
(4) संकेतार्थ ✅

प्रश्न 24. छात्र पढ़ रहे हैं। यह वाक्य किस पक्ष’ से संबंधित है?
(1) पूर्णकालिक
(2) आवृत्तिमूलक
(3) सातत्यबोधक✅
(4) नित्यताबोधक

प्रश्न 25. ‘क्रियाविशेषण उपवाक्य का उदाहरण है।
(1) यह ईमानदार है, इसलिए सबका विश्वस्त है ।
(2) यह धनवान है, परंतु बहुत दुखी है।
(3) यदि तुम चलते तो, मैं भी अवश्य चलता ।✅
(4) जो लोग साहसी होते हैं, वे सफल होते है ।

Hindi Grammar Important Question, हिन्दी व्याकरण महत्वपूर्ण प्रश्न, Hindi Grammar Question PDF, Hindi Important Objective Question, Hindi Important Question PDF