NWDA Recruitment 2023
नेशनल वॉटर डेवलपमेंट एजेंसी ने जूनियर सिविल इंजीनियर , जूनियर अकाउंटेंट ऑफिसर , ड्राफ्ट्समैन ग्रेड II , अपर डिविजन क्लर्क , स्टेनोग्राफर ग्रेड II और लोअर डिविजन क्लर्क के कुल 40 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु नवीनतम अधिसूचना प्रकाशित की हैं | योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 18 मार्च 2023 से 17 अप्रैल 2023 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं | यहां NWDA Recruitment 2023 से संबंधित शैक्षणिक योग्यता , आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि , आवेदन की अंतिम तिथि , आयु सीमा , चयन प्रक्रिया , आवेदन करने का तरीका आदि संपूर्ण जानकारी दी गई है | आवेदक आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरूर देख लेवें

NWDA Recruitment 2023 Vacancy Details
यह भर्ती कुल 40 रिक्त पदों पर हो रही हैं | पदवार विस्तृत विवरण इस प्रकार हैं –
- जूनियर सिविल इंजीनियर – 13 पद
- जूनियर अकाउंटेंट ऑफिसर – 01 पद
- ड्राफ्ट्समैन ग्रेड III – 06 पद
- अपर डिवीजन क्लर्क – 07 पद
- स्टेनोग्राफर ग्रेड II – 09 पद
- लोअर डिवीजन क्लर्क – 04 पद
NWDA Recruitment 2023 Important Dates
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 18 मार्च 2023 से 17 अप्रैल 2023 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं |
NWDA Recruitment 2023 Application Fees
- सामान्य , ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 890 रूपये हैं |
- अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 500 रूपये हैं |
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा |
NWDA Recruitment 2023 Age Limit
- जूनियर सिविल इंजीनियर , ड्राफ्ट्समैन ग्रेड III , अपर डिवीजन क्लर्क , स्टेनोग्राफर ग्रेड II और लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 साल से कम और 27 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए |
- जूनियर अकाउंटेंट ऑफिसर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 साल से कम और 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए |
- 17 अप्रैल 2023 को आधार मानकर आयु सीमा की गणना की जाएगी |
- आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान हैं |
NWDA Recruitment 2023 Education Qualification
- जूनियर सिविल इंजीनियर – diploma in civil engineering or equivalent from recognised university or institute .
- जूनियर अकाउंटेंट ऑफिसर – degree in commerce and 3 years experience in cash and accounts .
- ड्राफ्ट्समैन ग्रेड III – ITI certificate or diploma in civil draftsman ship from a recognised University or institute .
- अपर डिवीजन क्लर्क – degree from a recognised university or institute .
- स्टेनोग्राफर ग्रेड II – 12th pass from the recognised institute or board & skill test at the speed of 80 words per minute
- लोअर डिवीजन क्लर्क – 12th pass from the recognised institute or board & 35 words per minute in english or 25 words per minute in Hindi on computer .
NWDA Recruitment 2023 Salary
अंतिम रुप से चयनितों को लेवल 2 से लेवल 6 तक का प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा |
NWDA Recruitment 2023 Selection Process
उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों के माध्यम से होगा –
• written examination
• skill test (if required for any post)
• document verification
• medical examination
How To Apply For NWDA Recruitment 2023
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार NWDA Recruitment 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं | आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2023 हैं | आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा | आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://nwda.gov.in/content/innerpage/vacancydetails.php पर जाएं |
- वेबसाईट पर जाकर आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरूर ध्यानपूर्वक पढ़ लेवें |
- अब इस भर्ती से संबन्धित Apply Online लिंक को सर्च करें और उस पर क्लिक करें |
- अब आवेदन पत्र को सही से और ध्यानपूर्वक भरें |
- आवश्यक दस्तावेज़ भी अपलोड कर देवें |
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर देवें |
- आपने सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया हैं , भविष्य के उपयोग के लिए भरे हुए आवेदन पत्र की प्रिंट आउट जरुर ले लेवें |