Para Medical Course Admission Form 2023
राजस्थान राज्य में राजस्थान पैरा मेडिकल कौंसिल Para Medical Course Admission Form 2023 से मान्यता प्राप्त निजी एवं राजकीय महाविद्यालय / संस्थानों में निम्नलिखित पैरा मेडिकल डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में सत्र 2023-24 में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश लेने के लिए ऑनलाईन आवेदन-पत्र दिनांक 01.10.2023 से 31.10.2023 तक आमंत्रित किये जाते है।

Course Name – Diploma in Blood Bank Technology, Diploma in Cath Lab Technology, Diploma in Dialysis Technology, Diploma in ECG Technology, Diploma in EEG Technology, Diploma in Emergency and Trauma Care Technology, Diploma in Endoscopy Technology, Diploma in Medical Laboratory Technology, Diploma in Operation Theatre Technology, Diploma in Ophthalmic Technology, Diploma in Orthopaedic Technology, Diploma in Radiation Technology.
Para Medical Course Admission Form 2023 Educational Qualification
(i) अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता (10+2) उच्च माध्यमिक (Senior Secondary) हैं जो कि विज्ञान संवर्ग से रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान / गणित (Physics, Chemistry, Biology/Maths) एवं अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण की हो।
(ii) यह परीक्षा अभ्यर्थी ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर अथवा अन्य कोई शिक्षा बोर्ड जिसकी (10+2) की परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की उच्च माध्यमिक परीक्षा के समकक्ष हो, से उत्तीर्ण की हो। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की समकक्षता सूची (अनुदेशिका) उनकी वैबसाइट के https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/anudeshika-etc/Anudeshika- 2020.pdf लिंक पर एवं कौंसिल की बेबसाईट www.rajasthanparamedicalcouncil.org पर भी उपलब्ध है।
(ii) सभी अभ्यर्थियों को उच्च माध्यमिक (Senior Secondary) की इस अर्हक परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान / गणित (Physics, Chemistry, Biology / Maths ) तथा अंग्रेजी विषयों में पृथक-पृथक रूप से भी उत्तीर्ण होना आवश्यक है जिसका सत्यापन संबंधित शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी उच्च माध्यमिक (Senior Secondary) के उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र (Passing / Peformance Certificate) से किया जावेगा।
यदि कोई अभ्यर्थी भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान / गणित (Physics, Chemistry, Biology/Maths) तथा अंग्रेजी विषय में से पृथक रूप से किसी भी एक या अधिक विषय में अनुत्तीर्ण पाया जाता है तो वह अभ्यर्थी प्रवेश हेतु शैक्षणिक योग्यता धारित नहीं करते हुए अयोग्य माना जावेगा।
(iv) यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा माध्यमिक (Secondary) / 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् आई.टी.आई. अथवा पोलोटैक्नीक प्रशिक्षण प्राप्त करने को न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता (10+2) उच्च माध्यमिक (Senior Secondary) के समकक्ष मानते हुए आवेदन किया जाता है तो ऐसे अभ्यर्थी को पैरा मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण हेतु शैक्षणिक योग्यता धारित नहीं करते हुए अयोग्य माना जायेगा ।
Para Medical Course Admission Form 2023 Age Limit
आयु सीमा Para Medical Course Admission Form 2023 : अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए अर्थात् अभ्यर्थी ने दिनांक 31 दिसम्बर 2023 तक 17 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो। अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है।
Para Medical Course Admission Form 2023 सीटों की संख्या
(i) ऑनलाईन आवेदन पत्र स्वीकार करने के पश्चात् राजस्थान पैरा मेडिकल कौंसिल Para Medical Course Admission Form 2023 से मान्यता प्राप्त निजी एवं राजकीय महाविद्यालय / संस्थानों की सूची एवं उनमें प्रवेश हेतु निर्धारित सीटों की संख्या (पाठ्यक्रमवार), विकल्प पत्र भरने के समय ऑनलाईन पोर्टल एवं विभाग की वैबसाईट पर उपलब्ध रहेगी।
(ii) काउन्सिलिंग प्रक्रिया प्रारम्भ होने के पश्चात वर्तमान शिक्षण सत्र के लिए किसी भी महाविद्यालय को अनुमत सीटों में वृद्धि अथवा नवीन महाविद्यालय को काउन्सिलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित करने की अनुमति नहीं दी जायेगी, किन्तु किसी संस्थान की मान्यता समाप्त होने की स्थिति में ऐसे संस्थान में आवंटित अभ्यर्थियों को उनकी प्राथमिकता के आधार पर अन्य महाविद्यालयों में उपलब्ध रिक्त सीटों पर वरीयतानुसार आवंटन किया जायेगा ।
पाठ्यक्रम की अवधि एवं माध्यम
सभी पाठ्यक्रमों की प्रशिक्षण अवधि 2 वर्ष रहेगी। सभी पैरा मेडिकल महाविद्यालय / संस्थानों में पैरा मेडिकल पाठ्यक्रम प्रशिक्षण का माध्यम हिन्दी / अंग्रेजी होगा तथा परीक्षा का प्रश्न पत्र हिन्दी / अंग्रेजी भाषा में होगा, जिसका उत्तर हिन्दी / अंग्रेजी भाषा में दिया जाना अनिवार्य होगा।
Para Medical Course Admission Form 2023 प्रशिक्षण शुल्क
संबंधित महाविद्यालय / संस्था द्वारा अभ्यर्थियों से अधिकतम निम्नानुसार शुल्क प्राप्त किया जायेगा:-
- Tuition Fees Rs.35000 per year –
- Caution money- Rs.5000 (once in Course duration and refundable after completion of course)
- Uniform Fee Rs. 1500 (Once in Course duration)
महाविद्यालय / संस्थान द्वारा ट्यूशन फीस के रूप में अभ्यर्थियों से 25000/- रूपये प्राप्त करेंगे। काउन्सलिंग प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त प्रवेश लेने के पश्चात् अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन करते समय जमा कराई गई अग्रिम प्रशिक्षण शुल्क राशि 10000/- रूपये संबंधित महाविद्यालय / संस्थान को कौंसिल द्वारा स्थानान्तरित कर दी जायेगी। Para Medical Course Admission Form 2023
यदि कोई अभ्यर्थी आवंटित महाविद्यालय / संस्थान में प्रवेश के पश्चात् प्रवेश निरस्त करने हेतु प्रार्थना प्रस्तुत करता है, तो ऐसे अभ्यर्थी को महाविद्यालय / संस्थान में जमा करवाई गई प्रशिक्षण शुल्क राशि अप्रतिदेय (Non Refundable) होगी। यह राशि महाविद्यालय / संस्थान द्वारा राजस्थान पैरामेडिकल कौंसिल के राजकोष खाते में जमा करवाई जायेगी ।
आवेदन करने की प्रक्रिया एवं शुल्क Para Medical Course Admission Form 2023
(i) अभ्यर्थी द्वारा आवेदन सिर्फ ऑनलाईन माध्यम के द्वारा ही स्वीकार किया जावेगा। ऑफलाईन आवेदन के द्वारा कोई भी प्रवेश स्वीकार नहीं किया जावेगा। ऑनलाईन आवेदन अभ्यर्थी कौंसिल की वेबसाईट www.rajasthanparamedicalcouncil.org पर दिये गये लिंक Apply online application for admission in session 2023-24 पर क्लिक करके कर सकता है। आवेदन करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश कौंसिल की वेबसाईट पर दिये गये लिंक Guidelines to fill admission form for session 2023-24 पर क्लिक कर प्राप्त किये जा सकते हैं।
(ii) अनारक्षित वर्ग (UR ), आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) एवं अति पिछड़ा वर्ग ( MBC) के अभ्यर्थियों को 1500/- (अक्षरे रूपये एक हजार पांच सो मात्र ) आवेदन शुल्क तथा शेष अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000/- (अक्षरे रूपये एक हजार मात्र) आवेदन शुल्क का ऑनलाईन भुगतान करना होगा। यह शुल्क अप्रतिदेय (Non Refundable) होगा तथा किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं लौटाया जायेगा ।
Para Medical Course Admission Form 2023 Important Dates
आवेदन करने की तिथि | दिनांक 01.10.2023 से |
आवेदन की अन्तिम तिथि | दिनांक 31.10.2023 तक |
अस्थाई (Provisional) वरीयता सूची जारी करने की तिथि | दिनांक 03.11.2023 |
ऑन लाईन आवेदन के उपरान्त जारी वरीयता सूची के संबंध में आपत्तियाँ प्रस्तुत करने की तिथि | दिनांक 04.11.2023 से दिनांक 09.11.2023 तक |
अस्थाई (Provisional) वरीयता सूची के संबंध में आपत्तियाँ निस्तारण करने की तिथि (कार्यालय स्तर पर ) | 10.11.2023 से दिनांक 17.11.2023 तक |
अन्तिम वरीयता सूची जारी करने की तिथि | दिनांक 20.11.2023 |
Important Links
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |
Get Latest Update | Click Here |