Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

शिक्षा मनोविज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर | Psychology Important Question – 5

Psychology Important Question, Educational Psychology Important Question, REET Psychology Question, RPSC Psychology Question, CTET Psychology Question, Psychology Question In Hindi PDF

Psychology Important Question
Psychology Important Question
 
प्रश्न 1. “शिक्षा मनोविज्ञान के अन्तर्गत शिक्षा से सम्बन्धित सम्पर्ण व्यवहार और व्यक्तित्व आ जाता है ।” यह परिभाषा किसके द्वारा दी गयी ?

( 1 ) स्किनर
( 2 ) क्रो व क्रो
( 3 ) कोलेसनिक
( 4 ) थार्नडाइक
उतर ( 1 )

प्रश्न 2. “शिक्षा मनोविज्ञान व्यक्ति के जन्म से वृद्धावस्था तक सीखने के अनुभवों का वर्णन और व्याख्या कराता है ।”
( 1 ) स्किनर
( 2 ) क्रो व क्रो
( 3 ) ब्राउन
( 4 ) कुप्पू स्वामी
उतर ( 2 )

प्रश्न 3. एक शिक्षक के लिए शिक्षा मनोविज्ञान की उपादेयता है ?
( 1 ) स्वयं के ज्ञान व तैयारी में जानकारी के लिये
( 2 ) बालको की आवश्यकता की जानकारी के लिये
( 3 ) विकल्प संख्या ( 1 ) व ( 2 ) दोनों सहीं है
( 4 ) विकल्प संख्या ( 1 ) व ( 2 ) दोनों गलत है
उतर ( 3 )

प्रश्न 4. शिक्षा मनोविज्ञान के ज्ञान के द्वारा शिक्षक ?
( 1 ) बालकों की वैयक्तिक विभिन्नताओं का ज्ञान प्राप्त करता है
( 2 ) उचित शिक्षण विधियों का चयन करता है
( 3 ) कक्षा – कक्ष में अनुशासन स्थापित करता है
 ( 4 ) उपरोक्त सभी
उतर ( 4 )

प्रश्न 5. निम्न में से कौन – सा युग्म सही नहीं है ?
( 1 ) वाटसन – व्यवहारवाद
( 2 ) जॉन.डी.वी. – संरचनावाद
( 3 ) जीन पियाजे – संज्ञानात्मक विकास
( 4 ) वर्दीमर – गेस्टाल्टवाद
उतर ( 2 )

प्रश्न 6. आत्म सम्मान की भावना का लक्ष्ण . . . . . . . प्रकट करती है ?
( 1 ) बाल्यावस्था
( 2 ) शैशवावस्था
( 3 ) किशोरावस्था
( 4 ) प्रौढ़ावस्था
उतर ( 3 )

प्रश्न 7. किशोरावस्था की विशेषताओं को सर्वोतम रूप से व्यक्त करने वाला एक शब्द है ?
 ( 1 ) विकास
 ( 2 ) समायोजन
 ( 3 ) परिवर्तन
 ( 4 ) अस्थिरता
उतर ( 3 )

प्रश्न 8 . ‘Adolescence’ पुस्तक के लेखक हैं –
( 1 ) स्टेनले हॉल
( 2 ) हरलॉक
( 3 ) फ्रायड
( 4 ) ऐडलर
उतर ( 1 )

प्रश्न 9. मानसिक स्वास्थ्य का लक्षण नहीं है ?
( 1 ) सहनशीलता
( 2 ) सामंजस्य की योग्यता
( 3 ) आत्मविश्वास
( 4 ) अपरिपक्वता
उतर ( 4 )

प्रश्न 10 . बालक के मानसिक स्वास्थ्य में बाधा डालने वाले कारक है ?
( 1 ) वंशानुक्रम का प्रभाव
( 2 ) परिवार का विघटन
( 3 ) शारीरिक दोष
( 4 ) उपरोक्त सभी
उतर ( 4 )

प्रश्न 11 . विद्यालय से पलायन करने वाले बालक के अध्ययन की सबसे उपयुक्त विधि है ?
( 1 ) केस स्टडी विधि
( 2 ) प्रश्नावली विधि
( 3 ) सर्वेक्षण विधि
( 4 ) प्रयोगात्मक विधि
उतर ( 1 )

प्रश्न 12. अध्यापक के मानसिक स्वास्थ्य के लिये आवश्यक है ?
( 1 ) सामाजिक सम्मान की प्राप्ति
( 3 ) पद की सुरक्षा
( 2 ) विद्यालय का जनतंत्रोव वातावरणा
( 4 ) पर्याप्त शिक्षण साम्रगी
*नीचे दिए गए कूटों का उपयोग सही उत्तर चुनिये ?*
( 1 ) सिर्फ 1
( 2 ) 2 एवं 3
( 3 ) 1 एवं 4
( 4 ) उपर्युक्त सभी
उतर ( 4 )

प्रश्न 13. बालक के कुसमायोजन से तात्पर्य है ?
( 1 ) साधारण सी बाधा उत्पन्न होने पर मानसिक संतुलन खो देना
( 2 ) पर्यावरण से संतुलन स्थापित नहीं कर पाना
( 3 ) असंतुष्ट
( 4 ) उपरोक्त सभी
उतर ( 4 )

प्रश्न 14. किशोरों में तनाव का प्रमुख कारण है ?
( 1 ) सभी के लिये अवसर की समानता
( 2 ) पौडियों का अन्तर
( 3 ) पर्यावरण में अनुकूलन
( 4 ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उतर ( 4 )

प्रश्न 15. निम्न में से कौन – सा मनोरचनाएं कुण्ठा व अन्र्तद्वन्द्व कम करती है ?
( 1 ) दमन
( 2 ) शमन
( 3 ) प्रतिगमन
( 4 ) उपरोक्त सभी
उतर  ( 4 )

प्रश्न 16. निम्न में से किस मनोवैज्ञानिक ने संवेगात्मक बुद्धि पर काम किया ?
( 1 ) हावर्ड गार्डनर
( 2 ) डेनियल गोलमेन
( 3 ) जॉन डी . मेयर व पीटर सालवे
( 4 ) उपरोक्त सभी
उतर ( 4 )

प्रश्न 17. संवेगात्मक बुद्धि से तात्पर्य है ?
( 1 ) संवेगों को पहचानने की क्षमता
( 2 ) संवेगों को समझने की क्षमता
( 3 ) संवेगों पर नियंत्रण रखना
( 4 ) उपर्युक्त सभी
उतर ( 4 )

प्रश्न 18 . ‘संवेगात्मक बुद्धिः बुद्धिलब्धि से अधिक महत्वपूर्ण क्यों ‘ , पुस्तक के लेखक है ?
( 1 ) पीटर सालवे
( 2 ) जॉन मेयर
( 3 ) डेनियल गोलमैन
( 4 ) नेन्सी गिब्स
उतर ( 3 )

Psychology Important Question

 प्रश्न 19 . संवेगो पर नियंत्रण पाने के लिये बालकों को अभ्यास कराना चाहिये ?
( 1 ) आत्म चेतना का
( 2 ) आत्म प्रेरणा का
( 3 ) आत्ता नियंत्रण की
( 4 ) आत्मानुभूति का
उतर ( 3 )

प्रश्न 20 . शिक्षण के सोशल इन्कवायरी प्रतिमान के प्रतिपादक है –
( 7 ) मेसिल एवं कॉक्स
( 2 ) रोजर्स
( 3 ) हिल्दा तबा
( 4 ) जीन पियाजे
उतर ( 1 )

प्रश्न 21 . शिक्षण का वह प्रतिमान जिसका सवाधिक प्रयोग  भाषा व व्याकरण शिक्षण हेतू उपयोगी है ?
( 1 ) आगमन प्रतिमान
( 2 ) संप्रत्यय सम्प्राप्ति प्रतिमान
( 3 ) पृच्छा प्रशिक्षण प्रतिमान
( 4 ) विकासात्मक प्रतिमान
उतर ( 2 )

प्रश्न 22 . बालक को कक्षा में नियमित आने के लिए प्रेरित करने का उपयुक्त सुझाव है ?
( 1 ) डांटना
( 2 ) आलोचना
( 3 ) जुर्माना
( 4 ) प्रोत्साहन
उतर ( 4 )

प्रश्न 23 . एक अध्यापक श्रव्य दृश्य शिक्षण सामग्री के प्रयोग से अपने अध्यापन को ?
( 1 ) सरल बनाता है
( 2 ) रोचक बनाता है
( 3 ) प्रासंगिक बनाता है
( 4 ) मनोरंजक बनाता है
उतर ( 2 )

प्रश्न 24 . परिवार बच्चे को निम्न प्रकार से शिक्षा देता है –
( 1 ) अनौपचारियक रूप से
( 2 ) औपचारिक रूप से
( 3 ) नियमित रूप से
( 4 ) जानबूझकर
उतर ( 1 )

प्रश्न 25 . बच्चों की शारीरिक वृद्धि की दर अधिक होती है –
( 1 ) पूर्व बचपन में उत्तर बचपन की बजाय
( 2 ) उत्तर बचपन से किशोरावस्था की बजाय
( 3 ) किशारोवस्था में पूर्व बचपन की बजाय
( 4 ) प्रौढावस्था में किशोरावस्था की बजाय
उतर ( 1 )

प्रश्न 26 . टी . ए . टी किस प्रकार का उपकरण है ?
( 1 ) अवलोकनीय
( 2 ) स्वसूचना पेक्षी
( 3 ) स्थिति पेक्षी
( 4 ) स्वमूल्य निर्धारण
उतर ( 3 )

प्रश्न 27 . एक छात्र बोर्ड परीक्षा के लिए कठिन परिश्रम कर रहा है  उसके पिता ने उसे अच्छे अंक आने पर मोटरसाइकल देने का वादा किया है  इसका अर्थ है –
( 1 ) आन्तरिक प्रेरणा
( 2 ) बाह्य प्रेरणा
( 3 ) गणितीय प्रेरणा
( 4 ) आन्तरिक तथा बाहा प्रेरणा
उतर – ( 2 )

प्रश्न 28 . अच्छा अधिगम निर्भर करता है –
( 1 ) शिक्षक पर
( 2 ) छात्रों की सक्रिय रूचि पर
( 3 ) उपयुक्त शिक्षण विधियों एवं सहायक सामग्री के उपयोग पर उपरोक्त पर
( 4 ) उपरोक्त सभी पर
उतर – ( 4 )

 प्रश्न 29 . संचार की प्रक्रिया में संज्ञानात्मक आँकड़ो के प्रेषण में मुख्य रूकावट होती है व्यक्ति का –
 ( 1 ) व्यक्तित्व
( 2 ) अपेक्षा
( 3 ) सामाजिक दर्जा
( 4 ) कूटबद्ध करने की योग्यता
उतर –  ( 4 )

प्रश्न 30 . श्रखंला अधिगम सम्बंधित है –
( 1 ) ब्रूनर
( 2 ) गेने
( 3 ) टालमेन
( 4 ) थॉर्नडाइक
उतर ( 2 )

Psychology Important Question, Educational Psychology Important Question, शिक्षा मनोविज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोतर, शिक्षा मनोविज्ञान महत्वपूर्ण

Download All Subject Notes & Important Question PDF

1 thought on “शिक्षा मनोविज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर | Psychology Important Question – 5”

Leave a Comment