Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Rajasthan Congress Candidate 1st List राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कॉंग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट । देखें आपके विधानसभा क्षेत्र में किसे मिला टिकट

Rajasthan Congress Candidate 1st List

Rajasthan Congress Candidate 1st List, Rajasthan Congress Candidate 1st List राजस्थान चुनाव कॉंग्रेस लिस्ट 2023, Rajasthan Congress Candidate 1st List, Rajasthan Congress Candidate 1st List, Rajasthan Congress Candidate 1st List, Rajasthan Election Congress Candidate List, Rajasthan Vidhan Sabha Congress Candidates List, देश के पाँच राज्यों मे चुनावी बिगुल बज चुका है । चुनाव आयोग ने 09 अक्टूबर को राजस्थान सहित पाँच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है । इसी के साथ आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है । राजस्थान विधानसभा चुनाव 23 नवंबर को होंगे । मतगणना और रिजल्ट 03 दिसंबर को होगा ।

Rajasthan Congress Candidate 1st List

अब राजनैतिक दल विधानसभा चुनावों के लिए अपने अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे । किस विधानसभा क्षेत्र से किस व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जाएगा। इसके तहत आज कॉंग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है । जिसमे कॉंग्रेस ने 33 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है । कॉंग्रेस की लिस्ट जारी होने के बाद से जनता अपने विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नाम जानना चाहती है । आइए हम आपको पूरी डिटेल्स बताते है ।

Rajasthan Congress Candidate 1st List

राजस्थान मे 200 विधानसभा क्षेत्र है जिसमे काँग्रेस और बीजेपी सहित सभी राजनीतिक दल अपने अपने प्रत्याशी मैदान मे उतरेगी । इसमे बीएसपी, आरएलपी, बीटीपी, आप, शिवसेना आदि अन्य दल अपने उम्मीदवार उतारेगी । इस बार काँग्रेस ने सभी 200 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का मन बनाया है । कॉंग्रेस सभी 200 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जल्द जारी करेगी ।

कॉंग्रेस ने आज 200 विधानसभा क्षेत्रों मे से 33 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर लिस्ट जारी कर दी है । हम नीचे बता रहे है किस प्रत्याशी को किस विधानसभा क्षेत्र मे प्रत्याशी घोषित किया है ।

ये है राजस्थान का चुनावी कार्यक्रम

  • नामांकन की तारीख 30 अक्टूबर 2023
  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 06 नवंबर 2023
  • नामांकन की जांच के लिए तारीख 07 नवंबर 2023
  • उम्मीदवारों की वापसी के लिए अंतिम तिथि 09 नवंबर 2023
  • मतदान की तारीख 23 नवंबर 2023
  • मतगणना और रिजल्ट की तारीख 03 दिसंबर 2023

33 प्रत्याशियों को मिला टिकट, किसे कहाँ से टिकट मिला

कॉंग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है । पहली लिस्ट मे कॉंग्रेस ने वर्तमान और दिग्गज विधायकों को टिकट दिया है । राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा से चुनाव लड़ेंगे । वही राजस्थान प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा लक्ष्मणगढ़ से और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी नाथद्वारा से चुनाव मैदान मे उतरेंगे । वही सचिन पायलट एक बार फिर से टोंक विधानसभा क्षेत्र मे अपनी धाक जमाएंगे ।

इसके अलावा नोहर से अमित चाचाण, कोलायत से ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, सादुलपुर से श्रीमती. कृष्णा पूनिया, सुजानगढ़ – एस.सी से मनोज मेघवाल, मंडावा से सुश्री रीता चौधरी, विराटनगर से इंद्राज सिंह गुर्जर, मालवीय नगर से डॉ अर्चना शर्मा, सांगानेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज, मुंडावर से ललित कुमार यादव, अलवर ग्रामीण-अनु.जा से टीकाराम जूली, सिकराय एस.सी से श्रीमती. ममता भूपेष, सवाई माधोपुर से दानिश अबरार,

लाडनूं से मुकेश भाकर, डीडवाना से चेतन सिंह चौधरी, जायल-अ.जा से श्रीमती. मंजू देवी, डेगाना से विजयपाल मिर्धा, परबतसर से रामनिवास गवारिया, ओसियान से दिव्या मदेरणा, जोधपुर से मनीषा पनवार, लूनी से महेंद्र विश्नोई, बायतू से हरीश चौधरी, वल्लभनगर से श्रीमती. प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत, डूंगरपुर-एसटी से गणेश गोघरा, बागीदौरा-एसटी से महेंद्र जीत सिंह मालवीय, कुशलगढ़ – एस.टी से श्रीमती. रमिला खड़िया, प्रतापगढ़ – एस.टी से रामलाल मीना, भीम से सुदर्शन सिंह रावत, मांडलगढ़ से विवेक धाकड़, हिण्डोली से अशोक चांदना को टिकट मिला

Read Also: Rajasthan BJP Candidate 2nd List राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची। देखें आपके विधानसभा क्षेत्र में किसे मिला टिकट

Home Page

Join Telegram