Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Rajasthan GK Objective Question Part 1 राजस्थान GK वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह

Rajasthan GK Objective Question Part 1: Rajasthan GK Objective Question Part 1, Rajasthan GK Most Important Question, RSMSSB Previous Years Question, RSSB Previous Year Exam Question, Rajasthan GK Previous Year Question राजस्थान सामान्य ज्ञान की इस पोस्ट में राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पूर्व में आयोजित परीक्षाओं में आए हुए राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का संकलन उपलब्ध करवाया गया है जो सभी प्रतियोगी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है।

Rajasthan GK Objective Question Part 1, Rajasthan GK Most Important Question, RSMSSB Previous Years Question, RSSB Previous Year Exam Question, Rajasthan GK Previous Year Question

RSMSSB Previous Years Question

(1) राजस्थान में पुरातात्विक सर्वेक्षण कार्य सर्वप्रथम (1871 ई) प्रारम्भ करने का श्रेय किसे जाता है?
(1) ए.सी.एल. कार्लाइल
(2)एच.डी.सांकलिया
(3) बी.बी. लाल
(4) ए. कनिंघम (1)

(2) जोधपुर महाराजा अभयसिंह और सर बुलन्द खाँ के बीच हुए अहमदाबाद युद्ध का आखों देखा वर्णन किस ग्रंथ में मिलता है ?
(1) तारीक-ए-अलाई
(2) हम्मीर महाकाव्य
(3) वंश भाष्कर
(4) राज रुपक (4)

(3) चावाडों का सबसे प्राचीन राज्य कौनसा था?
(1) बीकानेर
(2) भीनमाल
(3) जैसलमेर
(4) अलवर (2)

(4) सम्राट अकबर ने 7000 का मनसब एवं फर्जन्द की उपाधि किसे प्रदान की?
(1) मानसिंह
(2) भारमल
(3) भगवन्त दास
(4) जयसिंह (1)

(5) अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह में स्थित बड़ी देग किस मुगल सम्राट द्वारा भेंट की गई?
(1) हुमायूँ
(2) जहाँगीर
(3) शाहजहाँ
(4) अकबर (4)

(6) कौनसा कूट सुमेलित नहीं हैं?
लोक सन्त – जन्म वर्ष
(1) मीरा – 1498 ई.
(2) दादू दयाल – 1544 ई.
(3) सन्त जसनाथ जी – 1482 ई.
(4) सन्त चरणदास जी – 1503 ई. (4)

(7) महमूद खिलजी प्रथम में राजस्थान के किस किले में एक कोट का निर्माण करवाकर उसका नाम मुस्तफाबाद रखा?
(1) अचलगढ 
(2) लोहागढ 
(3) शेरगढ 
(4) गागरोन (4)

(8) जिरोही, भाकला, गंदहा किस उद्योग के नाम हैं?
(1) जटपट्टी
(2) पेचवर्क
(3) मीनाकरी
(4) ब्लू पॉटरी (1)

(9) महाराणा कुम्भा द्वारा रचित “संगीत राज” कितने भागों में विभक्त है?
(1) पाँच
(2) तीन
(3) सात
(4) नौ (1)

(10) चंपकली आभूषण पहना जाता है-
(1) हाथों में
(2) सिर पर
(3) पैरों में
(4) गले में (4)

Rajasthan GK Previous Year Question

(11) मारवाड शैली में निर्मित “रागमाला चित्रावली” 1623 ई. का चित्रांकन किसने किया?
(1) पुण्डरीक
(2) मीर बक्श
(3) वीर जी
(4) साहिब राम (3)

(12) कौनसा कूट सुमेलित नहीं हैं?
पर्यटन स्थल – जिला
(1) विरात्रा माता मंदिर – बाडमेर
(2) बांकर माता गढ मंदिर – जोधपुर
(3) खामखाह के तीन दरवाजे –  अजमेर
(4) बूढातीत कासूर्य मन्दिर – कोटा (2)

(13) राजस्थान में बालिकाओं के लिए जय “कन्या विद्यालय” (1932ई) किसने स्थापित किया?
(1) नयनू राम शर्मा
(2) दामोदर दास राठी
(3) जयनारायण व्यास
(4) ऋषिदत मेहता (3)

(14) राजस्थान की एकमात्र कौनसी रियासत थी जहाँ उत्तराधिकारी शुल्क नहीं लिया जाता था?
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) जैसलमेर
(4) उदयपुर (3)

(15) अमरदास वैरागी साधू के वेश में अपना अंतिम समय किस क्रांतिकारी ने व्यतीत किया?
(1) केसरी सिंह
(2) गोपाल सिंह खरवा
(3) साधू सीताराम दास
(4) जोरावर सिंह (4)

(16) “रियासती सचिवालय” की स्थापना कब की गई?
(1) 2 दिसम्बर, 1947
(2) 4 नवम्बर, 1947
(3) 5 जुलाई, 1947
(4) 12 सितम्बर, 1947 (3)

(17) महाराज तख्त सिंह (मारवाड़) के राज्यभिषेक के उत्सव में कौनसा पोलिटिकल एजेन्ट सम्मिलित हुआ?
(1) लुडलो
(2) आक्टरलोनी
(3) अल्वेस
(4) रॉस (1)

(18) “अर्ली चौहान डायनेस्टिज” लिखी है-
(1) गौरीशंकर ओझा
(2) गोपीनाथ शर्मा
(3) नारायण सिंह
(4) दशरथ शर्मा (4)

(19) अंग्रेजों ने मांगरोल के युद्ध (1821ई) में कोटा महाराज के विरूद्ध किसकी सहायता की थी?
(1) बलवंत सिंह
(2) बन्ने सिंह
(3) जालिम सिंह
(4) शम्भू सिंह (3)

(20) कौनसा कूट सुमेलित नहीं है?
रियासत – शासक
(1) झालावाड – सुमेर सिंह
(2) सिरोही  – अभय सिंह
(3) करौली – गणेश सिंह
(4) अलवर – तेज सिंह (1)

Rajasthan GK Objective Question

(21) राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?
(1) 10.41
(2) 10.74
(3) 10.98
(4) 11.56 (1)

(22) राजस्थान राज्य का देशान्तरीय विस्तार है-
(1) 690311 से 780171 पूर्व
(2) 700461 से 770171 पूर्व
(3) 700451 से 790171 पूर्व
(4) 690301 से 780171 पूर्व (4)

(23) राजस्थान भू-क्षेत्र में अरावली पर्वत श्रेणी कीकुल लम्बाई है –
(1) 692 किलोमीटर
(2) 550 किलोमीटर
(3) 490 किलोमीटर
(4) 1070 किलोमीटर (2)

(24) राजस्थान का सबसे ऊँचा पठार है –
(1) भोराट
(2) मेसा
(3) उड़िया
4) लासड़िया (3)

(25) छप्पन का मैदान स्थित है –
(1) बाँसवाड़ा – कुशलगढ़ के बीच
(2) बाँसवाड़ा – डूँगरपुर के बीच
(3) प्रतापगढ़ – बाँसवाड़ा के बीच
(4) चित्तौड़गढ ़ – प्रतापगढ़ के बीच (3)

(26) राजस्थान में कौन-सा भू-क्षेत्र बीहड़स्थालाकृति के लिए सम्पूर्ण भारत में जाना जाता है?
(1) बनास बेसिन
(2) चम्बल बेसिन
(3) माही बेसिन
(4) साबरमती बेसिन (2)

(27) बीसलपुर बाँध किस नदी पर निर्मित है?
(1) कालीसिन्ध
(2) जाखम
(3) सोम
(4) बनास (4)

(28) जलवायु की द्दष्टि से अधिकांशतः राजस्थान स्थित है-
(1) उष्ण कटिबन्ध में
(2) उपोष्ण कटिबन्ध में
(3) शीत कटिबन्ध मे
(4) शीतोष्ण कटिबन्ध में (2)

(29) एरिडीसोल्स मिट्टी राजस्थान के किस जलवायु प्रदेश में सर्वाधिक विस्तृत हैं?
(1) आर्द्र
(2) उप-आर्द्र
(3) अ)र्-शुष्क
(4) शुष्क (4)

(30) शुष्क सागवान के सघन वन राजस्थान के किन जिलों में मिलते हैं?
(1) बासवाड़ा, डूँगरपुर
(2) चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा
(3) कोटा, बूँदी
(4) झालावाड़, भरतपुर (1)

यह भी पढ़ें>>

Rajasthan GK Objective Question Part 1, Rajasthan GK Most Important Question, RSMSSB Previous Years Question, RSSB Previous Year Exam Question, Rajasthan GK Previous Year Question

यह भी पढ़ें>> Rajasthan GK Objective Question Part 2