Rajasthan Police Constable Recruitment 2023
Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम, 1989 ( यथा संशोधित) के भाग तृतीय में निहित प्रावधानों के अन्तर्गत राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला / यूनिट में कॉन्स्टेबल (सामान्य / चालक / बैण्ड/रार/ श्वानदल / पुलिस दूरसंचार) के 3578 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी लेवल-2022 में निम्नानुसार न्यूनतम प्राप्तांक (After Normalization) वाले अभ्यर्थियों से ऑनलाइन कसं वर्ग समान पात्रता परीक्षा आवेदन-पत्र (online application form) आमंत्रित किए जाते हैं-

आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना समय सीमा में ऑनलाइन आवेदन करें आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि के पश्चात दिनांक 28.08.2023 से 30.08.2023 तक आवेदन पत्र में संशोधन / त्रुटि सुधार हेतु वेबसाईट पर लिंक उपलब्ध कराया जायेगा। इससे पूर्व या पश्चात आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार के संशोधन हेतु प्रार्थना स्वीकार नहीं की जावेगी।
आवेदन पत्र में सुधार हेतु निर्धारित शुल्क 300 /- रुपये ऑनलाइन जमा कराना होगा। आवेदित जिला / यूनिट एवं पद में ही संशोधन/ त्रुटि सुधार किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त ऑनलाईन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन/ परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जायेगा तथा ऐसी किसी भी त्रुटि का सम्पूर्ण दायित्व अभ्यर्थी स्वय का होगा। आवेदन पत्र में संशोधन / बुटि सुधार का एक ही अवसर प्रदान किया जायेगा।
आवेदक द्वारा केवल एक ही जिला / यूनिट के लिए आवेदन किया जा सकेगा।
Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 Application Fee
कार्मिक (क-2) विभाग द्वारा जारी परिपत्र क्रमांक प.8 (3) कार्मिक / क-2 / 2023-04443 दिनांक 19.04.2023 के द्वारा अभ्यर्थियों को अपनी SSO ID द्वारा लॉगिन करने के बाद एकबारीय पंजीयन प्रणाली (One Time Registration) ऑप्शन पर जाकर निम्नानुसार निर्धारित पंजीयन शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाईन जमा करवायेंगे:- Rajasthan Police Constable Recruitment 2023
(क) सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / राजस्थान से बाहर के आवेदकों हेतु 600/
(ख) राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछडा वर्ग / अति पिछडा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / टीएसपी / सहरिया 400/-
शारीरिक दक्षता एवं मापतौल परीक्षा
1. समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी लेवल) – 2022 के आवेदकों में से संबंधित जिला / यूनिट की पदवार / वर्गवार / महिला / पुरुष की विज्ञापित रिक्तियों के अनुसार वरियता / मैरिट कम में 15 गुणा अभ्यर्थियों को ही शारीरिक दक्षता (दौड़ एवं मापतौल परीक्षा के लिए ऑनलाईन प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे डाक से कोई भी प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।
शारीरिक दक्षता एवं मापतील परीक्षा हेतु ई-प्रवेश पत्र उपलब्ध होने की सूचना समाचार पत्रों / वेबसाइट पर पृथक से प्रकाशित की जायेगी। अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र दैबसाइट से प्राप्त (Download) करने हेतु sso id से login के पश्चात रिकूटमेन्ट पोर्टल (Recruitment portal) से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश-पत्र सम्बन्धी सूचना अभ्यर्थी के ई-मेल आई.डी. (E-mail ID) एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी भेजी जायेगी। Rajasthan Police Constable Recruitment 2023
Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 Education Qualification
जिला पुलिस / इन्टेलीजन्स – मान्यता प्राप्त स्कूल / शिक्षा बोर्ड से सीनियर सैकण्डरी या 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
पुलिस दूरसंचार – मान्यता प्राप्त स्कूल / शिक्षा बोर्ड से भौतिकी विज्ञान और गणित / कम्प्यूटर के साथ विज्ञान विषय में सीनियर सैकेण्डरी या 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
कॉन्स्टेबल ड्राइवर पद की पात्रता हेतु आवेदक के पास विज्ञप्ति जारी होने की दिनांक से एक वर्ष पूर्व का बना हुआ स्थाई का ड्राइविंग लाईसेंस (LMV / HMV) होना आवश्यक है।
Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 Selection Process
राजस्थान पुलिस भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थियों को चयन के लिए निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा –
परीक्षा का चरण | कांस्टेबल सामान्य / इंटेलिजेंस / पुलिस दूर संचार | कांस्टेबल चालक / घुड़सवार / श्वानदल | कांस्टेबल बैंड |
शारीरिक दक्षता / मापतौल परीक्षा | योगयात्मक | योगयात्मक | योगयात्मक |
कंप्युटर आधारित परीक्षा | 150 | 150 | लागू नहीं |
दक्षता परीक्षा | लागू नहीं | 30 | 30 |
विशेष योग्यता प्रमाण पत्र के आधार पर आवंटित अंक | 20 | लागू नहीं | लागू नहीं |
अंकों का योग | 170 | 180 | 30 |
Important Links
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |
Get Latest Update | Click Here |