Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Rajasthan Roadways Vacancy 2023 : रोडवेज में 5740 खाली पड़े पदों पर भर्ती, यहाँ से देखें

Rajasthan Roadways Vacancy 2023

राजस्थान रोडवेज नई भर्ती 2023 Rajasthan Roadways Vacancy 2023 : 10वी,12वी पास युवाओं के लिए 5740 पदों पर होंगी भर्ती | राजस्थान रोडवेज भर्ती 2023 का इंतजार कर रही युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उन युवाओं का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है जो राजस्थान रोडवेज भर्ती 2023 का इंतजार कर रहे थे। 5740 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा।

Rajasthan Roadways Vacancy 2023
Rajasthan Roadways Vacancy 2023

6 वर्ष पहले अधिकारी और कार्मिक थे, लगभग 20 हज़ार| अब सिर्फ अधिकारी व कार्मिकों की संख्या 14 हज़ार हैं|रोडवेज में 6 साल से नहीं हुई भर्ती अफसरों से लेकर कर्मचारी तक 5740 पद रिक्त। राजस्थान रोडवेज में एक तरफ जहां बसों की संख्या घटती जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ बसों को चलाने वाले स्टाफ की संख्या भी कम होती जा रही हैं। प्रदेश में परिवहन साधनों के लिए जनता की लाइफ लाइन रही रोडवेज अब सीमित की जा रही हैं।

रोडवेज में 5740 खाली पड़े पदों पर भर्ती

हजारों पद रिक्त होने से बसों का संचालन कम हो रहा है राज्य सरकार यदि इससे सख्ती दिखाई तू प्रदेश के करीब 5000 युवाओं को राजस्थान रोडवेज में रोजगार दिया जा सकता है रोडवेज कब से साल में करीब 6000 कार्मिक रिटायर हो चुके हैं।

4 वर्ष पहले करीब 6 हजार कार्मिक रिटायर हो चुके हैं 6 वर्ष पहले रोडवेज में कर्मचारियों और अधिकारियों के कुल स्टाफ की संख्या लगभग 20 हज़ार थी। वहीं अब केवल 14 हज़ार कार्मिक ही बचे हैं। बड़ी संख्या में चालक परिचालक व अन्य स्टाफ के रिटायर होने से बसों के संचालन पर असर पड़ रहा है। रोडवेज में अंतिम भर्ती वर्ष 2013 में की गई थी इसके बाद कोई नई भर्ती रोडवेज Rajasthan Roadways Vacancy 2023 में नहीं की जा सकी है.

Rajasthan Roadways Vacancy 2023

इस कारण बड़ी संख्या में पद रिक्त पड़े हुए हैं विभाग के टेंडर स्टाफ की हिसाब से बात करें तो स्वीकृत पदों में से वर्तमान में 5740 पद रिक्त चल रहे हैं रोडवेज प्रशासन इनमें से 4960 पदों पर भर्ती करना चाह रहा है इसे लेकर पिछले 3 साल में कई बार राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाया जा चुका है लेकिन मंजूरी नहीं मिलने से भर्ती नहीं हो रही है।

6 साल में हो गए रोडवेज में 5740 पद

रोडवेज प्रशासन विभाग में रिक्त पड़े 5740 पदों के विपरीत 4907 पदों पर भर्ती के लिए अनुमति मांगी है इन रिक्त पदों के अलावा चालकों के भी करीब ढाई हजार पद रिक्त पड़े हुए हैं लेकिन बसों का संचालन प्रभावित नहीं हो इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने चालक अनुबंध पर लगाए हुए हैं दरअसल राज्य सरकार द्वारा रोडवेज की भर्ती की अनुमति इस वजह से नहीं जा रहे हैं क्योंकि रोडवेज की आर्थिक स्थिति खराब चल रही हैं। नई भर्ती Rajasthan Roadways Vacancy 2023 किए जाने पर रोडवेज पर अतिरिक्त भार पड़ेगा।

  • कनिष्ठ अभियंता – 100 पद
  • कनिष्ठ विधि अधिकारी – 25 पद
  • कनिष्ठ लेखाकार – 50 पद
  • शीघ्र लिपिक – 20 पद
  • सहायक यातायात निरीक्षक – 125 पद
  • परिचालक – 2000 पद
  • चालक – 1000 पद

इन पदों सहित कई पदों पर कुल 5740 पदों पर होगी राजस्थान रोडवेज भर्ती Rajasthan Roadways Vacancy 2023 । नोटिफिकेशन जल्द होगा ज़ारी।

Click here for latest news

Official WebsiteClick Here
Get Latest UpdateClick Here