RSCIT Result 28 November 2021
राजस्थान ओपन यूनिवर्सिटी कोटा RSCIT Result 28 November 2021 : rscit result 28 nov 2021 राजस्थान ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा आयोजित राजस्थान आरएससीआईटी एग्जाम 28 नवंबर का रिजल्ट (RKCL Exam Result) जारी कर दिया गया है। राजस्थान आरएससीआईटी एग्जाम का आयोजन 28 नवंबर 2021 को किया गया। इसके पश्चात RKCL Answer Key 28 November 2021 की फाइनल आन्सर की 15 दिसंबर 2021 को जारी कर दी गई है। अब आरएससीआईटी रिजल्ट 28 नवंबर का रिजल्ट अगले सप्ताह तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। जिसका लिंक इस पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया है।

RSCIT Result 28 November 2021 Pass Marking
आरएससीआईटी एग्जाम 70 नंबर का आयोजित हुआ था. जिसके अंदर 35 प्रश्न पूछे गए थे. इसमें प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का था. आरएससीआईटी एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई थी. आर एस सी आई टी एग्जाम में विद्यार्थियों को 35 में से न्यूनतम 14 प्रशन सही करना अनिवार्य था. यानी अभ्यर्थी को आरएससीआईटी एग्जाम में 70 में से न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त प्रायोगिक परीक्षा के 30 अंक में से न्यूनतम 12 अंक लाना अनिवार्य है. इस प्रकार आरएससीआईटी के कुल 100 अंकों में से न्यूनतम 40 अंक लाने पर अभ्यर्थी को उत्तीर्ण माना जाता है. आरएससीआईटी एग्जाम 28 नवंबर 2021 रिजल्ट अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें>> Rajasthan CET Notification 2022 राजस्थान में भर्ती पैटर्न में होगा बड़ा बदलाव
How to Check RSCIT Result 2021 Name Wise
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rkcl.vmou.ac.in को ओपन करना है।
- इसके पश्चात 28 नवंबर 2021 के आगे लिखे हुए View Result पर क्लिक करना है।
- अब अभ्यर्थी को अपना डिस्ट्रिक्ट का चयन करना है। और Search by Name and Date of Birth के ऑप्शन पर टिक करना है.
- अब विद्यार्थी को अपना नाम और डेट ऑफ बर्थ डालकर View पर क्लिक करना है.
- क्लिक करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. अब इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है.
RKCL Exam Result 28 November 2021 Important Links
RSCIT Result release date | 23/12/2021 |
Check RSCIT Result 2021 Name Wise | Click Here |
Check RSCIT Result 2021 By Roll No. | Click Here |
Official Answer Key | Click Here |
Official Website | Click Here |
RSCIT Result FAQs
Q. RSCIT Result 28 November 2021 की फाइनल आंसर की कब जारी की जाएंगी?
A. आरएससीआईटी एग्जाम 28 नवंबर 2021 फाइनल आंसर की 15 दिसंबर 2021 को जारी कर दी गई है।
Q. RSCIT Exam Result 2021 रिजल्ट कब जारी किया जाएगा?
A. आरएससीआईटी एग्जाम 28 नवंबर 2021 रिजल्ट अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है।
Q. RSCIT Exam Result 28 November 2021 नेम वाइज कैसे चेक करें?
A. आरएससीआईटी एग्जाम 28 नवंबर 2021 नेम वाइज चेक करने का लिंक ऊपर दिया हुआ है.
Q. RSCIT रिजल्ट 28 November 2021 में पास होने के लिए न्यूनतम कितने प्रतिशत अंक चाहिए?
A. आरएससीआईटी एग्जाम 2021 में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य है.