Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

RSMSSB VDO District Allotment List 2023 राजस्थान वीडीओ जिला आवंटन लिस्ट । यहाँ से चेक करे अपना जिला

RSMSSB VDO District Allotment List 2023

राजस्थान वीडीओ जिला आवंटन 2023, RSMSSB VDO District Allotment List 2023, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के लिये ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती – 2021 के अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र के 4557 पद एवं अनुसूचित क्षेत्र के 839 पद कुल 5396 पदों पर संबंधित विभाग से अर्थना प्राप्त होने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर बोर्ड द्वारा दस्तावेज सत्यापन का कार्य कर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को नियुक्ति के लिए अर्थना भेजी ।

RSMSSB VDO District Allotment List 2023

जिसके अनुसार अभ्यर्थियों की सूची संलग्न प्रेषित की जा रही है जिनके पदस्थापन हेतु अभ्यार्थियों द्वारा आवेदन के साथ दी गई जिलों की प्राथमिकता क्रम एवं मेरिट / सवर्गवार रिक्त पदों की उपलब्धता के आधार पर जिले का आंवटन किया गया है। इस संबंध में निवेदन है कि आपके जिलें में ग्राम विकास अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध नियमानुसार इनके नियुक्ति आदेश दिनांक जारी किये जाते है । RSMSSB VDO District Allotment List 2023

लगभग ढाई साल हो गए भर्ती को

वीडीओ प्री परीक्षा मे कुल 175757 (NTSP-168750 व TSP-7007) अभ्यर्थियों को वीडीओ मैंस परीक्षा के लिए चयन किया गया । राजस्थान वीडीओ मैंस परीक्षा का आयोजन 9 जुलाई को किया गया । जिसका राजस्थान वीडीओ मैंस रिजल्ट 2022 दिनांक 30 जुलाई 2022 को जारी किया गया । राजस्थान वीडीओ मैंस परीक्षा मे दस्तावेज सत्यापन हेतु कुल पदों के 2 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया गया । RSMSSB VDO District Allotment List 2023

राजस्थान वीडीओ मैंस परीक्षा 09 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी। इस भर्ती का परीक्षा परिणाम 30 जुलाई 2022 को जारी कर दिया था । इसी क्रम में उक्त पदों हेतु चयनित अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया था । जिनकी पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का सत्यापन करने का कार्य 23 सितंबर 2022 तक पूर्ण कर लिया । इसके बाद अभ्यर्थियों को राजस्थान वीडीओ भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया था ।

District Allotment List