School Closed for 10 Days
School Closed for 10 Days : वर्तमान समय में हमारा देश तरह तरह की महामारियों का सामना कर रहा हैं | इसी बीच H3N2 एंफ्लूएंजा के प्रकोप ने पूरे देश की चिंता बढ़ा दी है | एंफ्लूएंजा के मामले लगातार बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं | यह भी ध्यान देने योग्य बात हैं की पिछले 3 वर्षों से भारत कोरोना की चपेट में हैं | H3N2 एंफ्लूएंजा एक नया वायरस हैं | पिछले कई हफ्तों से अलग अलग राज्यों में इसके कई केस सामने आ रहे है |

अब संबंधित राज्यों की सरकारें इसके रोकथाम के लिए उपाय कर रही हैं | स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को भी बंद School Closed for 10 Days करने का निर्णय लिया जा रहा हैं | यहां आपको स्कूल बंद होने से संबंधित सम्पूर्ण सूचना प्रदान की जा रही हैं अतः इस लेख में हमारे साथ अंत तक बने रहें |
School Closed for 10 Days
पांडुचेरी के शिक्षा मंत्री नमस्सिवम ने H3N2 एंफ्लूएंजा वायरस और फ्लू के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए विद्यालय संचालन से संबंधित एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है | दरअसल , पांडुचेरी के स्कूल अब 16 मार्च 2023 से 26 मार्च 2023 तक बंद रहेंगे | फिलहाल कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए ही यह निर्णय लिया गया हैं | बाकी की कक्षाएं यथावत संचालित रहेगी |
School Closed Latest Update
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पांडुचेरी में H3N2 एंफ्लूएंजा के कुल 79 मामले दर्ज हो चूके हैं | यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि अब तक इस वायरस से एक भी मौत नहीं हुई हैं फिर भी इस मामले में सुरक्षा रखने की आवश्यकता हैं | स्वास्थय विभाग पांडुचेरी ने अस्पतालों , प्राथमिक उपचार केंद्र और विद्यालयों को सख्त निर्देष दिए हैं | शिक्षा विभाग और रोजगार से संबंधित सभी प्रकार की लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें – Click Here
Official Website | Click Here |
Get Latest Update | Click Here |