State Open School Result 2023
शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला State Open School Result 2023 ने गुरूवार को शिक्षा संकुल में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा की। उन्होंने कम्प्यूटर पर क्लिक कर राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की गत मार्च-मई 2023 में आयोजित परीक्षाओं का परिणाम जारी किया।

इस वर्ष कक्षा 10 वीं का कुल परीक्षा परिणाम 69.79 प्रतिशत रहा। इसमें छात्रों का परिणाम 67.37 प्रतिशत एवं छात्राओं का परिणाम 71.42 प्रतिशत रहा। मार्च-मई 2022 के मुख्य परीक्षा परिणाम 49.97% रहा था जिसमें 19.82% की वृद्धि हुई है। इसी प्रकार कक्षा 12वीं का कुल परीक्षा परिणाम 64.07 प्रतिशत रहा है। इसमें पुरुषों का परिणाम 64.91 प्रतिशत एवं महिला अभ्यर्थियों का परिणाम 63.42 प्रतिशत रहा। वहीं मार्च-मई 2022 के मुख्य परीक्षा परिणाम 57.61% था जिसमें 6.46% की वृद्धि हुई है।
स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी
शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने इस अवसर पर सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को बधाई दी और असफल विद्यार्थियों को निराश नहीं होने और फिर से अथक परिश्रम करने का संदेश दिया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि, परीक्षा परिणामों में बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है 12वीं के परिणाम में बालिकाएं अव्वल रहीं तो 10वीं के परिणाम में लड़के अव्वल रहे। ये एक बेहद हेल्दी कॉम्पीटिशन है। State Open School Result 2023
शिक्षा मंत्री ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ टाइम मैनेजमेंट की आवश्यकता को भी समझाया। उन्होंने बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ने और पढ़ाई की महत्ता भी समझाई। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की संगत किताबों के साथ होनी चाहिए, ना कि मोबाइल और वीडियो गेम्स के साथ।
उन्होंने कहा कि पढ़ाई जरूरी है और साथ में खेलना उतना ही जरूरी है। मोबाइल बच्चों के लिए खतरनाक है इससे कई बीमारियां फैल रही हैं। 3 बातों का हर विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षकों को ध्यान रखनी चाहिए। 60% स्वंय की मेहनत, 30% स्कूल की पढ़ाई और 10% घर का वातावरण। State Open School Result 2023
State Open School Result 2023
उन्होंने शिक्षकों और अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, बच्चों के लिए ऐसे पाठ्यक्रम बनाए जिसमें पीरियोडिक टेस्ट शामिल किए जा सकें। ऐसे कोर्स भी सिलेबस में शामिल होने चाहिए जिनसे बच्चों के फंडामेंटल क्लियर हो। हमने बच्चों को स्ट्रेस से बचाने के लिए स्कूलों में हर शनिवार नो बैग डे रखा है। राजस्थान की सुदृढ़ शिक्षा व्यवस्था के चलते ही आज हम देश के टॉप-3 स्टेट में शामिल हैं। आने वाला वक्त राजस्थान का है। हमे शिक्षा विभाग की टीम हमें पहले नंबर पर लेकर आएगी।
परीक्षा परिणाम की घोषणा पर स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि, ओपन स्कूल को हम और बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें पूरी तरह ओपन स्कूल किया जाएगा ताकि बच्चों को सिर्फ एग्जाम्स देने ही सेंटर पर आना पड़े।
इस अवसर पर आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक श्रीमती टी. शुभमंगला सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। State Open School Result 2023
कक्षा 10 एवं 12 का विस्तृत परीक्षा परिणाम वेब लिंक https://rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos/ पर देखा जा सकता है।